विज्ञापन

MP: सड़क पर लड़ाई करते करते जब ई-रिक्शा में जा फंसा घोड़ा, पढ़ें फिर क्या हुआ

टक्कर से ई-रिक्शा चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास खड़े लोग मदद के लिए दौड़े, घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाई गई.

MP: सड़क पर लड़ाई करते करते जब ई-रिक्शा में जा फंसा घोड़ा, पढ़ें फिर क्या हुआ
  • मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो घोड़ों की लड़ाई के दौरान एक घोड़ा ई-रिक्शा से टकरा गया जिससे हादसा हुआ.
  • इस घटना में ई-रिक्शा चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
  • घोड़ा टक्कर के बाद ई-रिक्शा में फंस गया और लगभग बीस मिनट तक वहीं फंसा रहा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जबलपुर:

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दो घोड़ों के बीच हुई आपसी भिड़ंत में एक घोड़ा ई-रिक्शा से जा टकराया. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. जिस ई-रिक्शा पर घोड़ा जाकर गिरा वह उसमें काफी देर तक यूं ही फंसा रहा. बाद में स्थानीय लोगों ने घोड़े को ई-रिक्शा से बाहर निकाला. घटना बुधवार की बताई जा रही है. 

बताया जा रहा है कि व्यस्त नागरथ चौक पर घोड़ों ने एकाएक लड़ाई शुरू कर दी, स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें भगाने की कोशिशें नाकाम होती दिखीं. इस अफरा-तफरी में, घोड़े पहले पास के एक शोरूम में घुस गए. इसके बाद घोड़ों की ये लड़ाई सड़क पर शुरू हो गई. इसी दौरान लड़ रहे घोड़े में से एक ई-रिक्शा में जा घुसा. 

टक्कर से ई-रिक्शा चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास खड़े लोग मदद के लिए दौड़े, घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाई गई. हालांकि, घोड़ा फंस गया और लगभग 20 मिनट तक फंसा रहा, जब तक कि स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह बाहर नहीं निकाला. इस घटना में घोड़ा भी घायल लग रहा था. बाद में घोड़े को ई-रिक्शा से निकाला गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com