Click to Expand & Play
हरियाणा सरकार ने राज्य के सिखों के लिए अलग से सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी का एलान कर दिया है। आज कैथल में राज्य के सिखों के एक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अलग से एचएसजीपीसी का एलान किया। अब तक हरियाणा के गुरुद्वारे अकाली दल के एसजीपीसी के नियंत्रण में थे।
दरअसल हरियाणा के सिख नेताओं का कहना था कि अलग एसजीपीसी के गठन से राज्य के सिखों का सशक्तिकरण होगा। हालांकि एसजीपीसी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ का कहना है कि सरकार के इस फैसले से सिखों की हालत और खराब होगी।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी अलग एसजीपीसी के गठन का लगातार विरोध कर रहे थे। बादल ने कहा कि हरियाणा का कदम इस साल अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' है, जबकि यह मुद्दा लंबे समय से लंबित रहा है।