Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गृह मंत्रालय ने रहमान मलिक की इस बात का जवाब दिया है कि अबू हमजा दो नहीं एक है और भारत के कब्जे में जो शख्स है वह अबू जिंदाल है पाक को भेजी गई लिस्ट वाला अबू हमजा नहीं।
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने भारत से ही सवाल कर दिया था कि वह किस अबू हमजा का जिक्र कर रहा है क्योंकि जो डोजियर भारत ने सौंपा है उसमें दो−दो अबू हमजा शामिल हैं।
26/11 के आरोपी जबीउद्दीन की मां ने बीड में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खंडन किया है कि जबीउद्दीन की पहचान के लिए उसके परिवारवालों के खून के नमूने लिए गए। जबीउद्दीन की मां रेहाना बेगम ने कहा कि यह सरासर गलत बात है। हमारा कभी डीएनए टेस्ट नहीं हुआ खून के नमूने नहीं लिए गए। रेहाना बेगम ने माना कि आखिरी बार उन्होंने अपने बेटे को 2006 में देखा है।
वह सुबह उठकर आठ बजे निकल जाता था और देर रात लौटता था। वैसे उन्हें यकीन है कि उनका बेटा ऐसा काम नहीं कर सकता क्योंकि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता और अगर वह गुनहगार है तो उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन पहले इस बात की पक्की तहकीकात हो क्योंकि इस घटना के बाद हमसे हमारे सारे रिश्तेदार दूर हो गए हैं। रेहाना बेगम ने कहा कि अगर पुलिस चाहे तो हम उनसे मिलने को भी तैयार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Zaibuddin, जबीउद्दीन, Abu Hamza, Mumbai 26/11 Attack, Mumbai Terror Attack, अबू हमजा, मुंबई हमला, मुंबई 26/11 हमला, Abu Zindal, अबू जिंदाल