लोकसभा में राजनाथ सिंह।
नई दिल्ली:
देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश में हिन्दू शासक आने की बात कही या नहीं, सोमवार को लोकसभा इसी बात में उलझी रही। हंगामा तब शुरू हुआ जब मोहम्मद सलीम ने एक मैगज़ीन के हवाले से राजनाथ सिंह को घेरने की कोशिश की।
मोहम्मद सलीम ने लहराई मैगजीन
असहनशीलता पर शुरू हुई बहस तब हंगामे की असहनशीलता की शिकार हो गई जब मो सलीम ने आउटलुक मैगज़ीन को लहराते हुए गृहमंत्री के कथित बयान का जिक्र किया। लोकसभा में खुद मौजूद राजनाथ सिंह ने तुरंत इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसा नहीं कहा है। मैं आहत हूं। साबित हुआ तो ऐसा कहने वाले को गृहमंत्री नहीं रहना चाहिए और नहीं तो सदस्य को माफी मांगना चाहिए।
बयान वापस लेने को तैयार नहीं मोहम्मद सलीम
मो सलीम ऐसा कह सकते हैं या नहीं, इसे लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ से नियमों की दलील दी जाती रही। स्पीकर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करती रहीं। पर सलीम बयान वापस लेने को तैयार नहीं हुए और सत्ता पक्ष सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने को तैयार नहीं हुआ। इस बीच सदन की कार्यवाही को चार बार स्थगित करना पड़ा। फिर स्पीकर ने बिना नोटिस आरोप लगाए जाने संबंधी नियम का हवाला देकर मो सलीम के बयान के उस हिस्से को रिकार्ड से निकाल दिया।
राजनाथ सिंह ने ऐसा बयान दिया या नहीं इसे लेकर एक मैगजीन में छपे लेख की विश्वसनीयता का सवाल है तो दूसरी तरफ राजनाथ सिंह की छवि का। उम्मीद है मामला जल्द साफ होगा।
मोहम्मद सलीम ने लहराई मैगजीन
असहनशीलता पर शुरू हुई बहस तब हंगामे की असहनशीलता की शिकार हो गई जब मो सलीम ने आउटलुक मैगज़ीन को लहराते हुए गृहमंत्री के कथित बयान का जिक्र किया। लोकसभा में खुद मौजूद राजनाथ सिंह ने तुरंत इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसा नहीं कहा है। मैं आहत हूं। साबित हुआ तो ऐसा कहने वाले को गृहमंत्री नहीं रहना चाहिए और नहीं तो सदस्य को माफी मांगना चाहिए।
बयान वापस लेने को तैयार नहीं मोहम्मद सलीम
मो सलीम ऐसा कह सकते हैं या नहीं, इसे लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ से नियमों की दलील दी जाती रही। स्पीकर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करती रहीं। पर सलीम बयान वापस लेने को तैयार नहीं हुए और सत्ता पक्ष सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने को तैयार नहीं हुआ। इस बीच सदन की कार्यवाही को चार बार स्थगित करना पड़ा। फिर स्पीकर ने बिना नोटिस आरोप लगाए जाने संबंधी नियम का हवाला देकर मो सलीम के बयान के उस हिस्से को रिकार्ड से निकाल दिया।
राजनाथ सिंह ने ऐसा बयान दिया या नहीं इसे लेकर एक मैगजीन में छपे लेख की विश्वसनीयता का सवाल है तो दूसरी तरफ राजनाथ सिंह की छवि का। उम्मीद है मामला जल्द साफ होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा, आउटलुक मैगजीन, मोहम्मद सलीम, लोकसभा में हंगामा, शीतकालीन सत्र, Home Minister Rajnath Singh, Loksabha, Outlook Magazine, Mohammad Saleem