नई दिल्ली:
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को खतरा की धमकी झूठी निकली। दरअसल, एक अज्ञात शख्स ने आज शाम एयरपोर्ट पर फोन कर धमकी दी थी कि इस एयरपोर्ट को खतरा है, जिसके बाद इसके परिसर में व्यापक तलाशी ली गई।
पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) एम आई हैदर ने बताया कि टर्मिनल 3 पर एक निजी एयरलाइन के काउंटर पर स्थित लैंडलाइन फोन पर किसी अंजना शख्श ने फोन कर कहा कि हवाई अड्डे को खतरा है। यह फोन शाम करीब सवा चार बजे किया गया।
उन्होंने बताया कि कॉल आने के तुरंत बाद एहतीयाती कदम उठाने शुरू कर दिए गए। हवाई अड्डे पर चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन इसमें अभी तक कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, आईजीआई एयरपोर्ट, IGI Airport, Bomb Scare At Airport, आईजीआई एयरपोर्ट पर खतरे की धमकी का फोन, आईजीआई एयरपोर्ट पर खतरे की झूठी धमकी, Hoax Call At Delhi Airport