विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

समाचार पत्रों में आज- छाया ट्रिपल तलाक और आप तथा बसपा की रार

आज के समाचार पत्रों में तीन तलाक पर सुनवाई तो छाई ही हुई है, साथ में दिल्ली में आम आदमी पार्टी तो यूपी में बहुजन समाज पार्टी में बढ़ रही रार भी रोचकता के साथ पेश की गई हैं, तो किसी ने प्रधानमंत्री के श्रीलंका दौरे से जुड़ी खबरों को पहले पन्ने पर जगह दी है. 

समाचार पत्रों में आज- छाया ट्रिपल तलाक और आप तथा बसपा की रार
आज के समाचार पत्रों में तीन तलाक पर सुनवाई तो छाई ही हुई है, साथ में दिल्ली में आम आदमी पार्टी तो यूपी में बहुजन समाज पार्टी में बढ़ रही रार भी रोचकता के साथ पेश की गई हैं, तो किसी ने प्रधानमंत्री के श्रीलंका दौरे से जुड़ी खबरों को पहले पन्ने पर जगह दी है. 

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई दिल्ली से प्रकाशित तमाम हिंदी अख़बारों की सुर्खी बनाई हुई है. दैनिक भास्कर इस मामले पर लिखता है- पांच धर्म के जजों की पीठ ने शुरू की तीन तलाक पर सुनवाई, कहा- प्रथा अगर इस्लाम के मूल में है तो दखल नहीं देंगे. हरिभूमि ने हैडिंग दी है- तीन तलाक धरम का मामला निकला तो नहीं देंगे दखल. वहीं नवोदय टाइम्स ने लिखा है- तीन तलाक- सवाल मौलिक अधिकार का. 
 
newspaper

बसपा सुप्रीमो मायावती और बसपा से निष्कासित नेता नसीमुद्दीन के बीच छिड़ी जुबानी जंग आज भी समाचार पत्रों के पहले पन्ने पर छाई रही. अमर उजाला ने नसीमुद्दीन के बयान पर शीर्षक दिया है-मायावती ने 50 करोड़ मांगे थे, मेरे पास इतने सुबूत कि भूचाल आ जाएगा. साथ ही नसीमुद्दीन ने यब आरोप भी लगाया है कि मायावती किसी को भी मरवा सकती है. पत्र ने मायावती के उस बयान के भी ख़बर में जगह दी है जिसमें उन्होंने नसीमुद्दीन को बड़ा ब्लैकमेलर बताया है. बकौल नवोदय टाइम्स- नसीमुद्दीन सिद्दीकी का मायावती पर बड़ा हमला-मायावती ने मांगे 50 करोड़ और मुसलमानों को बताया गद्दार.
 
newspaper


दिल्ली में आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक कपिल मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोपों की बौछार आज दूसरे दिन भी जारी रही. नवोदय टाइम्स लिखता है- 400 करोड़ के घोटाले के गवाह बने कपिल, केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें. दैनिक भास्कर ने ख़बर दी है- एसीबी में कपिल ने कराया बयान दर्ज, बोले- घोटाले में केजरीवाल भी. अमर उजाला ने आप सरकार से जुड़ी एक अन्य खबर पर रिपोर्ट दी है- पीडब्ल्यूडी घोटाले में एसीबी की छापेमारी, केजरीवाल के साढ़ू की कंपनी पर हुआ केस दर्ज. 
 
हरिभूमि ने आयकर विभाग की उस पहल को पहले पन्ने पर जगह दी है जिसमें पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की सुविधा के बारे में बताया गया है. पत्र लिखता है- अब 3 क्लिक में पैन कार्ड आधार से लिंक, आयकर विभाग ने शुरू की नई सुविधा. 

इनके अलावा जस्टिस कर्णन के लापता होने की खबरें भी समाचार पत्रों में छाई हुई हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com