नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पोस्ट में असम के तेजपुर में कोलिया भोमोरा सेतु की तस्वीरें साझा कीं और अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "इतना सुंदर, इतना सुंदर, बिल्कुल वाह जैसा लग रहा है!" CM ओर से शेयर की गई तस्वीरों में प्रकृति की खूबसूरती दिख रही है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "कितना भव्य दृश्य है! सर्दियों की सुबह कोलिया भोमोरा सेतु, तेजपुर से दिखाई देने वाला शक्तिशाली हिमालय... कम AQI और प्रदूषण मुक्त वातावरण, अरुणाचल-तिब्बत सीमा के पास स्थित शानदार पर्वत श्रृंखला के इस क्रिस्टल स्पष्ट दृश्य को गौतम डेका द्वारा कैप्चर किया गया है."
What a majestic view!
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 12, 2023
The mighty Himalayas visible on a winter morning from Kolia Bhomora Setu,Tezpur.
Low AQI & a pollution-free environment enable this crystal clear view, captured by Gautam Deka, of the magnificent mountain range located near the Arunachal-Tibet border. pic.twitter.com/I5zWkoSRN5
कोलिया भोमोरा सेतु 1987 में ब्रह्मपुत्र पर बनाया गया था और यह उत्तरी तट पर सोनितपुर जिले के तेजपुर को नदी के दक्षिणी तट पर नागांव जिले के कालियाबोर से जोड़ता है. इस पुल का नाम असमिया जनरल कालिया भोमोरा फुकन के नाम पर रखा गया है. महज 3 किलोमीटर लंबा यह पुल सात पूर्वोत्तर राज्यों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है.
Another capture 👇
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 12, 2023
"So beautiful, So Elegant, Just Looking Like a WOW!" pic.twitter.com/XyzLEYJ1XW
पुल की सुंदरता के लिए सरमा ने 'जस्ट लाइक अ वॉव' ट्रेंड का इस्तेमाल किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यह न केवल मशहूर हस्तियों और एथलीटों के बीच बल्कि राजनेताओं के बीच भी लोकप्रियता हासिल कर रही है.
ये भी पढ़ें:-
भारत ने फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का किया समर्थन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं