Indian Qualification scenarios explained for WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में मेलबर्न टेस्ट मैच जीतना होगा. बता दे कि सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इस समय WTC प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है. ऐसे में अब यदि मेलबर्न टेस्ट मैच में ड्रा हुआ या फिर भारत को हार मिलती है तो फिर ऐसे में क्या WTC के फाइनल में भारतीय टीम के पास पहुंचने का मौका होगा.
भारत मेलबर्न में हार जाता है तो क्या होगा?
मेलबर्न में हार से भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ जाएगा, और सिडनी में सिर्फ़ अंतिम मैच खेला जाना है. ऐसी हार से भारत के WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं काफ़ी कम हो जाएंगी. भारत का PCT 55.88 से गिरकर 52.78 हो जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 58.89 से बढ़कर 61.45 हो जाएगा, जिससे WTC प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और मज़बूत हो जाएगी.
मेलबर्न में हारने पर क्या भारत अभी भी WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है?
वर्तमान में WTC स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर काबिज भारत मेलबर्न में हार के बावजूद उसी स्थान पर बना रहेगा. हालांकि, ऐसी स्थिति में फाइनल में पहुंचने की संभावना को तगड़ा झटका लगेगा. WTC फाइनल के लिए दावेदारी में बने रहने के लिए, भारत को सिडनी में अंतिम टेस्ट जीतना होगा और अन्य दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.
WTC फाइनल में पहुंचने का क्या है पूरा समीकरण
# यदि भारत एमसीजी टेस्ट हार जाता है लेकिन सिडनी में जीत हासिल करने में सफल रहता है जिससे सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ जाएगा. ऐसे में भारत के पास जीत प्रतिशत 55.26 पीसीटी होगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यदि श्रीलंका के खिलाफ दो ड्रॉ या कम से कम जीत हासिल करके भारत को WTC के फाइनल की रेस से बाहर कर सकता है .
# यदि भारत एमसीजी टेस्ट हार जाता है, लेकिन सिडनी में ड्रा के साथ सीरीज को 1-2 से समाप्त करता है, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से आगे निकल जाएगी.
# अगर भारत एमसीजी और सिडनी टेस्ट ड्रॉ करता है, तो उसके 122 अंक और 53.50 पीसीटी हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया को भारत को WTC फाइनल की रेस से बाहर करने और फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका में अपने दो मैचों में कम से कम एक में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
# अगर भारत एमसीजी टेस्ट ड्रॉ कराता है और सिडनी में जीतता है, तो उसके 57.01 पीसीटी के साथ 130 अंक होंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को फिर WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका को श्रीलंका में 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराना होगा. तब जब ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे निकल जाएगी और फाइनल में पहुंचेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं