विज्ञापन

इंडिया में आखिर मिल ही गई रेखा की हमशक्ल, इस लड़की को देखने के बाद अमिताभ बच्चन को भी होगा धोखा, लोग बोले- यंग रेखा 

actress rekha doppelganger: अब तक बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की हमशक्ल सामने नहीं आई थी. हेमा मालिनी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर ऐश्वर्या राय, कैटरीना जैसी एक्ट्रेस की हमशक्लों को देखने के बाद अब रेखा की हमशक्ल को देख लोग हैरान रह गए हैं.

इंडिया में आखिर मिल ही गई रेखा की हमशक्ल, इस लड़की को देखने के बाद अमिताभ बच्चन को भी होगा धोखा, लोग बोले- यंग रेखा 
रेखा की हमशक्ल का वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की खूबसूरती के लोग आज भी लोग दीवाने है. उसकी खूबसूरती की बराबरी आज की एक्ट्रेसेस भी नहीं कर सकती. इस उम्र में भी उनकी कातिलाना अदाएं फैंस को लुभाती है. हाल में रेखा की एक हमशक्ल का वीडियो देख फैंस हैरत में पड़ गए. लड़की के नैन-नक्श रेखा से काफी मिलते-जुलते हैं, ऐसे में उनके वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस लड़की के वीडियो देख लोगों को रेखा के पुराने दिनों की याद आ गए हैं.

j4nhhv1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में रेखा की एक पुरानी तस्वीर नजर आती हैं. इसके बाद ब्लैक कलर के टॉप में एक लड़की आईने के सामने खड़ी दिखती है, जिसके नैन-नक्श रेखा से काफी मिलते जुलते हैं. वीडियो कैप्शन में लिखा है, किसी ने मुझे कहा कि मैं रेखा की तरह दिखती हूं.

वीडियो देख बहुत से लोगों ने ये माना कि ये लड़की सच में रेखा सी दिखती हैं. वहीं कुछ ने कहा कि रेखा जैसा कोई नहीं हो सकता है. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, आप सच में उनकी तरह दिखती हैं, आप बहुत ही सुंदर हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, हां आप दोनों में बहुत समानताएं हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपकी आंखें बिल्कुल उनकी तरह दिखती हैं. जबकि एक यूजर ने रेखा के आस-पास भी नहीं हो तुम.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com