
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में नेशनल हाईवे-305 पर बड़ा हादसा (Kullu Bridge Collapses) हो गया. लुहरी-सैंज मार्ग पर मैंगलोर के पास एक पुल अचानक टूट गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ पुल पर से एक सीमेंट से भरा ट्रक गुजर रहा था. इस हादसे में एक शख्स को चोट आई है. वहीं हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. ये शनिवार तड़के 3.30 बजे के करीब हुआ.
मैंगलोर पुल गिरने से एक शख्स घायल
मैंगलोर पुल कुल्लू जिले के बंजार तहसील और मंडी जिले के बलि चौकी को जोड़ता है. लेकिन शक्रवार रात ये टूट गया. हादसा उस समय हुआ जब पुल पर से एक बड़ा ट्रक गुजर रहा था. बताया जा रहा है कि पुल की हालत पहले से ही खराब थी. जिसके चलते ट्रक समेत पूरा पुल ध्वस्त हो गया. इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है.
जर्जर पुल पर आवाजाही बंद क्यों नहीं हुई?
बता दें कि मैंगलोर पुल को साल 1970 में बनाया गया था. पुराना होने की वजह से इसकी हालत जर्जर हो चुकी थी. सवाल ये है कि जब पुल की हालत पहले से खराब थी तो इसे समय रहते बंद क्यों नहीं किया गया. किसी हादसे का इंतजार क्यों किया जाता रहा. प्रशासन की नजर से इसकी जर्जर हालत कैसे छिपी रही. इस हादसे की वजह से कुल्लू से बंजार और आनी की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बाधित है. क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.
पुराने हो चुके पुलों को मरम्मत की जरूरत
स्थानीय प्रशासन ने मौके पर राहत और जांच कार्य शुरू कर दिया है. फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है. लेकिन इस हादसे को एक बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. गनीमत रही कि एक शख्स को सिर्फ घायल हुआ है. कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. इस हादसे से एक बार फिर पुराने और जर्जर हो चुके पुलों की मरम्मत या पुनर्निर्माण की जरूरत को उजागर कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं