विज्ञापन

Photos: दो दिन की भारी बारिश से कुल्लू-मनाली में फिर मची तबाही, भूस्खलन में एक महिला की मौत

आज सुबह लेह की ओर जा रही एक ट्रैवलर ने जैसे ही पुल से गुज़रने की कोशिश की नदी का पानी बढ़ गया और ट्रैवलर वहीं फंस गई. इसे निकालने की कोशिश भी हुई लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

Photos: दो दिन की भारी बारिश से कुल्लू-मनाली में फिर मची तबाही, भूस्खलन में एक महिला की मौत
  • हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन के कारण एक महिला की मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया है
  • पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोगों ने महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हुई
  • मनालसू नदी के बढ़े पानी से ओल्ड मनाली का मुख्य लोहे का पुल नदी में डूब गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते कुल्लू में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक शख्श घायल हो गया. कुल्लू के ढालपुर में अचानक हुए भूस्खलन की वजह से ये हादसा हुआ. शालिनी राय भारद्वाज ने कहा कि सुबह सवेरे वार्ड नंबर 8 में अचानक भूस्खलन की चपेट में एक महिला और एक व्यक्ति आया.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा कि पुलिस होमगार्ड और स्थानीय लोगों ने महिला को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया और उसके बाद अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा कि इस घटना में मृत महिला की पहचान 55 वर्षीय लता देवी ढालपुर निवासी के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि भूस्खलन की घटना में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है जिसका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

कुल्लू से मनाली के रास्ते में जगह जगह लैंड स्लाइड होने की वजह से रास्ता बंद हो गया है. मनालसू नदी का पानी बढ़ने से ओल्ड मनाली का एक मात्र संपर्क लोहे का पुल भी नदी में डूब गया है. स्थानीय निवासी कपिल ठाकुर ने बताया कि सुबह सात बजे अचानक मनालसू नदी का पानी बढ़ा जो पहले से क्षतिग्रस्त लोहे के पुल के ऊपर से गुज़र रहा है. लिहाज़ा पांच दिन की कड़ी मशक़्क़त से तैयार होने वाला अस्थाई रास्ता भी टूट गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

आज सुबह लेह की ओर जा रही एक ट्रैवलर ने जैसे ही पुल से गुज़रने की कोशिश की नदी का पानी बढ़ गया और ट्रैवलर वहीं फंस गई. इसे निकालने की कोशिश भी हुई लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया. बारिश की वजह से ओल्ड मनाली का संपर्क फिर टूट गया है. मनाली के आगे अटल टनल के नजदीक बारिश के बाद बर्फ पड़ रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

उधर रायसेन में मशहूर शरार रिसार्ट पर भी इस बारिश की वजह से खतरा और बढ़ गया है. रायसेन में सड़क बनाने का काम भी रुक गया है क्योंकि व्यास नदी में पानी बढ़ गया है. फ़िलहाल मनाली और आसपास के लोग लगातार बारिश होने से ख़ासे डरे और सहमें हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com