हिमाचल चुनाव परिणाम 2022
नई दिल्ली:
हिमाचल प्रदेश का चुनाव इस बार सबसे रोचक है. अभी करीब 12 बजे तक के रुझानों के हिसाब से देखा जाए तो कांग्रेस बीजेपी से आगे निकल चुकी है और पूर्ण बहुमत पर चल रही है. हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों में से 38 पर कांग्रेस आगे चल रही है और 26 पर बीजेपी आगे है तथा 3 पर निर्दलीय जो बागी भी हैं आगे चल रहे हैं.
इस बार चुनाव इतना दिलचस्प है कि कई सीटों पर मुकाबला काफी करीबी है और अभी तक के रुझानों में नजदीकी मुकाबलों में कुछ सीटें और अंतर इस प्रकार है.
- बल्ह सीट पर बीजेपी आगे चल रही है और यहां पर केवल 959 वोटों का अंतर है.
- जुब्बल कोटखाई सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी केवल 990 सीट से आगे चल रही है.
- नाहन सीट पर भी कांग्रेस का प्रत्याशी आगे है. यहां पर मतों का अंतर केवल 1020 है.
- लाहौल और स्पीती में भी कांग्रेस उम्मीदवार आगे है और उसे केवल 1089 वोटों की बढ़त है.
- जवाली में बीजेपी की बढ़त है लेकिन यह भी केवल 1150 मत से आगे है.
- बंजार में कांग्रेस प्रत्याशी को केवल 1164 की बढ़त है.
- श्रीरेणुका जी में बीजेपी को 1191 मतों का बढ़त मिल रही है.
- श्री नैना देवी जी में कांग्रेस प्रत्याशी को 1580 वोटों की बढ़त मिल रही है.
- भोरंज में बीजेपी के प्रत्याशी केवल 1648 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- जसवान-प्रागपुर में भी बीजेपी आगे हैं लेकिन यहां पर मतों का अंतर 1657 ही है.
- मनाली में कांग्रेस 97 वोटों से आगे
- झंडूता में बीजेपी 578 वोटों से आगे
- शिल्लई में कांग्रेस 113 वोटों से आगे
- उना में कांग्रेस 160 वोटों से आगे
- भट्टियट में बीजेपी 207 वोटों से आगे
- इंदोरा में कांग्रेस 421 वोटों से आगे
- फ़तेहपुर में कांग्रेस 456 वोटों से आगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं