हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. वर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने एनडीटीवी से अपने गांव तांदी में कहा कि हर बार चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप होते थे, मगर इस बार ऐसा नहीं है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. हिमाचल प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार को फिर से सत्ता में लाने जा रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा प्रचार बहुत अच्छा रहा है. हमने लोगों से कहा है कि डबल इंजन की सरकार बनाएं. हमें उम्मीद है कि लोग एक मौका और देंगे. कांग्रेस के पुरानी पेंशन की बहाली के वादे पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने ही इसे खत्म किया था. अब वही इसे लाने की बात कर रही है. कोई इस पर विश्वास नहीं कर रहा.
बागियों के चुनाव लड़ने पर जयराम ठाकुर थोड़ा चिंतित दिखे. उन्होंने कहा कि बागियों का नुकसान तो होगा, लेकिन वोटर जब मतदान करेंगे तो वह नरेंद्र मोदी का चेहरा, कमल का निशान और डबल इंजन सरकार के नाम पर वोट करेंगे. कोरोना के बाद भी हमें काम का एक मौका मिलना चाहिए. जीत निश्चत हमें मिलेगी.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. इस पर्वतीय राज्य में 55 लाख से अधिक मतदाता 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव मैदान में मौजूद प्रमुख चेहरों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है.
यह भी पढ़ें-
"सप्ताह में करना होगा 80 घंटे काम, WFH भी नहीं मिलेगा" : Twitter कर्मचारियों के लिए Elon Musk का नया फरमान
"G20 में PM मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं जो बाइडेन" : अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे को छोड़ शिंदे गुट में शामिल हुए गजानन कीर्तिकर, पाला बदलने वाले 13वें सांसद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं