
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट बुधवार को जारी कर दी है. आप की दूसरी लिस्ट में 54 उम्मीदवारों को जगह मिली है. आप ने सिराज विधानसभा सीट पर सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ गीता नंद ठाकुर को उतारा है. आम आदमी पार्टी ने इससे पहले 4 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसके साथ ही हिमाचल के 68 में से 58 सीटों पर आप ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 20 सितंबर को चार प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. इसमें बीजेपी की धूमल सरकार में राजस्व मंत्री व पूर्व सांसद रहे डॉ. राजन सुशांत फतेहपुर, हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मनीष ठाकुर पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया.
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को एक साथ पोलिंग होगी. पोलिंग के 26 दिन बाद, काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी. चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी हो जाएगी. बीते दिन ही कांग्रेस की ओर से भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. वहीं बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
MAJOR ANNOUNCEMENT‼️
— AAP (@AamAadmiParty) October 19, 2022
Our 2nd List of Candidates for the Himachal Pradesh Assembly Elections 2022 is OUT!
Best wishes to all 💐
हिमाचल देगा एक मौक़ा केजरीवाल को 🔥 pic.twitter.com/G6YxKansH0
8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
बता दें कि हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है. हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं, जिनमें से 20 रिजर्व हैं. इनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति (SC) और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए हैं. वर्ष 2017 में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 44 और कांग्रेस ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक सीट पर CPIM और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
जयराम ठाकुर सबसे बड़े दावेदार
बीजेपी से वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सबसे बड़े दावेदार हैं. अगर 2017 की तरह कोई बड़ा उलटफेर हुआ, तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी सीएम चेहरा बन सकते हैं. कांग्रेस की ओर से मुकेश अग्निहोत्री, कौल सिंह ठाकुर, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, रामलाल ठाकुर और आशा कुमारी दावेदारों में शामिल है.
4 मुद्दे चुनाव को कर सकते हैं प्रभावित
हिमाचल में इस बार 4 मुद्दे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इनमें कर्मचारियों की समस्या, महंगाई, बेरोजगारी और पुलिस पेपर लीक मामला शामिल है. इसके अलावा सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबैंसी का भी असर हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-
BJP ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, देखें- पूरी लिस्ट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की पहली सूची
शशि थरूर की शिकायत पर जयराम रमेश ने कहा, 'हारने वाले को शालीन रहना चाहिए'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं