हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और रेणुका और किशाऊ जलविद्युत परियोजनाओं के जल बंटवारे के समझौते पर चर्चा की. एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि रविवार शाम की बैठक में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के सहयोग से ऊना जिले में आगामी ‘बल्क ड्रग पार्क' के लिए बिजली आपूर्ति के अलावा दोनों राज्यों के बीच विभिन्न सामान्य मुद्दों पर चर्चा की गई.
सुक्खू ने कहा कि यमुना नदी के जल बंटवारे को लेकर दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के लिए उच्चस्तरीय चर्चा होगी. बाद में एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, “आपसे मिलकर खुशी हुई सुखविंदर सिंह सुक्खू जी.” दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं. हमने कुछ अच्छे फैसले लिए और वहां से इसे आगे बढ़ाएंगे.”
ये भी पढ़ें-
- "मिलकर लड़ेंगे" : राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे ने करवाई गहलोत-पायलट की 'सुलह'!
- चुनावी रणनीति में माहिर PM नरेंद्र मोदी कैसे बन गए BJP की जीत की 'गारंटी'?
- लड़की को 16 बार चाकू घोंपने के बाद बुआ के घर भाग गया था साहिल, ब्रेकअप की बात से था नाराज: सूत्र
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं