विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2012

मधुमिता मर्डर केस : अमरमणि की उम्रकैद की सजा बरकरार

मधुमिता मर्डर केस : अमरमणि की उम्रकैद की सजा बरकरार
नैनीताल: मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की सजा के खिलाफ याचिका खारिज हो गई है। देहरादून हाईकोर्ट ने अमरमणि की याचिका खारिज की है।

गौरतलब है कि अमरमणि और उनकी पत्नी को 2007 में देहरादून की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पहले यह मामला देहरादून की सीबीआई अदालत में चल रहा था लेकिन बाद में यह नैनीताल हाईकोर्ट में शिफ्ट हो गया था।

गौरतलब है कि मई 2003 में लखनऊ में कवियित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या कर दी गई थी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह केस लखनऊ से देहरादून की सीबीआई अदालत में भेज दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amarmani Tripathi, Madhumita Shukla, Madhumita Shukla Murder, Nainital High Court, अमरमणि त्रिपाठी, मधुमिता शुक्ला हत्याकांड, नैनीताल हाईकोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com