विज्ञापन

छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश के आसार, जानिए आपके शहर में क्या असर दिखाएगा मौसम

आईएमडी ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश के आसार, जानिए आपके शहर में क्या असर दिखाएगा मौसम
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है. पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों, झारखंड और उत्तरी ओडिशा के आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आज छत्तीसगढ़ में अत्यधिक भारी बारिश और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है.

आईएमडी ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. 

देश में कल शाम को समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी भारी बारिश हुई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश हुई. पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई. जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने कहा है कि, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में आज गरज और बिजली के साथ वर्षा होने की संभावना है. इस सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में छिटपुट बारिश हो सकती है. सात से 10 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं. 

सात और आठ अगस्त को उत्तराखंड व सात अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर सात, 10 और 11 अगस्त को भारी वर्षा हो सकती है. उत्तराखंड, राजस्थान में सात से 13 अगस्त के दौरान , हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में सात से 11 अगस्त के दौरान, पंजाब में सात और 10 अगस्त को, हरियाणा और चंडीगढ़ में सात, आठ और 10 अगस्त को बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने पश्चिम और मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. कोंकण, गोवा, गुजरात में गरज और बिजली के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है. सप्ताह के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ में छिटपुट वर्षा होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. सात और आठ अगस्त को मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. सात से नौ अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा में, सात से 10 अगस्त के बीच  मध्य महाराष्ट्र में, आठ से 10 अगस्त के दौरान गुजरात में और नौ व 10 अगस्त को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा होने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश के आसार, जानिए आपके शहर में क्या असर दिखाएगा मौसम
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com