विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2019

हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, किन्नूर और लाहौल-स्पीची जिले में भारी बारिश और हिमपात की संभावना

हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
प्रतीकात्मक फोटो.
शिमला:

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार, 22 नवंबर को को राज्य के 12 में से आठ जिलों में बादलों की गरज और बिजली के साथ भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, किन्नूर और लाहौल-स्पीची जिले में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बुधवार को उक्त जानकारी दी. मौसम विभाग मौसम में आने वाले बदलाव की तीव्रता को लेकर लोगों को सतर्क रहने के लिए रंग आधारित कोड में चेतावनी जारी करता है. यलो अलर्ट करीब खतरनाक श्रेणी का अलर्ट है.

सिंह ने कहा कि लाहौल-स्पीती का केलोंग लगातार राज्य का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है. वहां पर तापमान शून्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस नीचे है. किन्नूर के कलपा में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा है. उन्होंने बताया कि मनाली, कुफरी, शिमला और डलहौजी में न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.4, 6.7, 7.3, और 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी, बर्फबारी के आसार

VIDEO : जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com