विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2023

हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया, चंबा और मंडी जिलों के जल संग्रह क्षेत्र में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी

हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ से भारी हानि हुई है (फाइल फोटो).
शिमला:

मौसम विज्ञान कार्यालय ने मानसून के कमजोर होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है और ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. इसके साथ ही 21 अगस्त के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को भी राज्य के छिटपुट इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.

मौसम विज्ञान कार्यालय ने चंबा और मंडी जिलों के जल संग्रह क्षेत्र में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी है और 26 अगस्त तक यहां बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है.

मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हो सकती है, अचानक आई बाढ़ से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है जिससे खड़ी फसलों, फलदायी वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंच सकता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com