चीन (China) में बच्चों में सांस की बीमारियां बढ़ने के बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने ऐसी बीमारियों से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है. इसे लेकर केंद्र ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है. साथ ही केंद्र ने जोर देकर कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पतालों की तैयारी के उपायों का तुरंत मूल्यांकन करने के लिए कहा है. अपने निर्देश में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों में मानव संसाधन, अस्पताल बैड, आवश्यक दवाओं, मेडिकल ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और टेस्टिंग किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश में कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को अपने ऑक्सीजन प्लांट्स और वेंटिलेटरों की उचित कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करना चाहिए और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल की समीक्षा करनी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने "कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति के लिए ऑपरेशनल दिशानिर्देश" की सलाह दी है. इस साल की शुरुआत में जारी यह दिशानिर्देश इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (influenza-like illness) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (severe acute respiratory illness) सहित श्वसन रोगों की एकीकृत निगरानी के लिए रूपरेखा तय करते हैं.
इसने एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (Integrated Disease Surveillance Programme) की जिला और राज्य की निगरानी इकाइयों द्वारा विशेष रूप से बच्चों और किशोरों के बीच ILI-SARI की प्रवृत्तियों की निगरानी पर भी जोर दिया. इसमें कहा गया कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों से IDSP पोर्टल पर ILI-SARI डेटा समय पर अपलोड करना प्रभावी निगरानी और प्रतिक्रिया के लिए आवश्यक है.
नई चुनौती का सामना कर रहा है चीनचीन अब भी COVID-19 महामारी से उबर नहीं सका है और अब वह एक नई चुनौती का सामना कर रहा है. रहस्यमय निमोनिया का प्रकोप जो तेजी से उसके शैक्षणिक संस्थानों में फैल रहा है. इसने कोविड-19 महामारी के शुरुआती दिनों के दौरान सामने आए दिल दहला देने वाले दृश्यों की यादें ताजा कर दी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मांगी अधिक जानकारीइस महीने की शुरुआत में चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश भर में श्वसन संबंधी बीमारियों में हालिया वृद्धि को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. चीन के स्वास्थ्य आयोग ने एक नए वायरस के बारे में चिंताओं को दूर करते हुए स्पष्ट किया है कि यह प्रकोप ज्ञात रोगजनकों के कारण है. श्वसन बीमारियों में अचानक वृद्धि ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को चीन के अधिकारियों से अधिक जानकारी मांगी है.
ये भी पढ़ें :
* नकली दवाओं पर सख्त स्वास्थ्य मंत्रालय, 6 महीनों में 134 दवा कंपनियों का निरीक्षण
* 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत सूडान से लाए गए भारतीयों में से 117 को किया क्वारंटीन, ये है कारण
* आई ड्रॉप 'आर्टिफिशियल टीयर्स' के सैम्पल मानकों पर खरे उतरे, कुछ भी विषाक्त नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय सूत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं