विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2011

जर्मन बेकरी का हेडली ने किया था मुआयना

शिकागो: लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े डेविड कोलमैन हेडली ने बुधवार को एक अमेरिकी अदालत को बताया कि उसने पुणे में जर्मन बेकरी का मुआयना किया था और दिल्ली, पुष्कर और पुणे में बम विस्फोटों के लिए चबाड़ हाउस भवनों की पहचान की थी। मुंबई आतंकी हमलों के सह-आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा पर चल रहे मुकदमे के दौरान बयान देते हुए हैडली ने कहा कि उसने जर्मन बेकरी का वीडियो बनाया था जिस पर 13 फरवरी 2010 को हमला किया गया था और जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। जर्मन बेकरी पर हमले के वक्त हेडली एफबीआई की हिरासत में था। हेडली ने कहा कि उसने दिल्ली, पुष्कर और पुणे में चबाड हाउस भवनों की सूची तैयार की थी जिन्हें निशाना बनाया जा सकता था। जर्मन बेकरी पुणे में चबाड हाउस और एक ओशो आश्रम के पास स्थित है। जर्मन बेकरी पर विस्फोट कराची प्रोजेक्ट का हिस्सा था जिसमें लश्कर ने इंडियन मुजाहिदीन के साथ साजिश रची थी। इससे पहले हेडली ने एफबीआई को बताया था कि उसने बेकरी का मुआयना नहीं किया था लेकिन बाद में भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष कबूल कर लिया कि उसने निगरानी रखी थी। 50 वर्षीय हेडली को 26.11 के आतंकी हमलों तथा अन्य साजिशों के मामले में आतंकवाद के 12 आरोपों में दोषी पाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
जर्मन बेकरी का हेडली ने किया था मुआयना
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com