विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2022

"PM मोदी ने जब उनके लिए आंसू बहाए थे, तभी वह फंस गए थे": आजाद के इस्तीफे पर बोले अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि किस पार्टी ने उन्हें इतना बड़ा नेता बनाया. उनकी प्रगति के पीछे कांग्रेस का योगदान था. कांग्रेस ने उन्हें क्या नहीं दिया?.

"PM मोदी ने जब उनके लिए आंसू बहाए थे, तभी वह फंस गए थे": आजाद के इस्तीफे पर बोले अधीर रंजन चौधरी
चौधरी ने कहा, ‘‘हम (कांग्रेस) हमेशा हर किसी को राज्यसभा सदस्य नहीं बना सकते हैं.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि वह गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे से हैरान नहीं हैं क्योंकि यह स्पष्ट है कि जब ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए संसद में आंसू बहाए थे तभी वह उनके चक्कर में फंस गए थे.' उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर आजाद को दोबारा राज्यसभा सदस्य बनाया जाता तो उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया होता. 

चौधरी लोकसभा के लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष भी है. उन्होंने शुक्रवार को बस्तर क्षेत्र का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. मैं (दिल्ली में) उनके आवास के सामने रहता हूं. दिल्ली में मोदी जी की सरकार आने के बाद से पूर्व मंत्रियों या पूर्व सांसदों से सरकारी आवास की सुविधा ले ली जाती है. लेकिन, अचरज की बात है कि गुलाम नबी आजाद को अपना आवास (दिल्ली में) कभी खाली नहीं करना पड़ा.''

चौधरी ने दावा किया, ‘‘क्या किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में कोरोना वायरस के कारण 50 लाख लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते देखा है? लेकिन वह (प्रधानमंत्री) आजाद के राज्यसभा में कार्यकाल खत्म होने के दौरान (पिछले साल फरवरी में) रोए थे. उसी दिन हमारे लिए सारा किस्सा खत्म हो गया था. मैं समझ गया और यह स्पष्ट हो गया कि वह (आजाद) मोदी जी के चक्कर में पड़ गए हैं.''

चौधरी ने कहा, ‘‘हम (कांग्रेस) हमेशा हर किसी को राज्यसभा सदस्य नहीं बना सकते हैं. अगर उन्हें (आजाद को) राज्यसभा सदस्य बनाया जाता तो वह (पार्टी में रहने के लिए) राजी हो जाते. जब उन्हें (सांसद का पद) नहीं मिला तो वह गुस्सा हो गए. गुलाम जी का गुस्सा, पार्टी छोड़ने की मंशा में बदल गया.‘‘

कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि किस पार्टी ने उन्हें इतना बड़ा नेता बनाया. उनकी प्रगति के पीछे कांग्रेस का योगदान था. कांग्रेस ने उन्हें क्या नहीं दिया?.. उन्हें जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री और संसद में विपक्ष का नेता बनाया गया. कांग्रेस की हर पीढ़ी ने उन्हें कुछ न कुछ पद संभालते देखा है.‘‘

बस्तर की यात्रा को लेकर चौधरी ने कहा कि एक समय माओवादी हिंसा के लिए बदनाम बस्तर की छवि बदल रही है और विकास गतिविधियों के परिणामस्वरूप माओवादी गतिविधियों में कमी आई है.

VIDEO: नोएडा के ट्विन टावर को गिराने की तैयारियां पूरी, 28 अगस्‍त को गिराए जाएंगे टावर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
"PM मोदी ने जब उनके लिए आंसू बहाए थे, तभी वह फंस गए थे": आजाद के इस्तीफे पर बोले अधीर रंजन चौधरी
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com