विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें
प्रमुख न्यायाधीश टीएस ठाकुर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अगर आप किन्‍हीं कारणों से कल ख़बरें देख-पढ़ नहीं पाएं हों तो यहां पेश हैं पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी ख़बरें...

1. भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन उकसाया गया तो आंखें निकालकर दुश्‍मन के हाथ में डाल देंगे : पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन यदि उकसाया गया तो वह दुश्मन की आंखें निकाल कर उसके हाथ में डाल देगा.

2.संविधान दिवस के मौके पर न्यायपालिका और केंद्र में टकराव, अगले चीफ जस्टिस बोले- न्यायपालिका लोगों का कवच
न्यायपालिका और मोदी सरकार के बीच टकराव बढता जा रहा है. संविधान दिवस के मौके पर एक बार फिर दोनों आमने सामने आ गए. यहां ये भी साफ हो गया कि ये टकराव आगे भी चलेगा, क्योंकि देश के अगले चीफ जस्टिस जगजीत सिंह खेहर ने साफ कर दिया कि न्यायपालिका ही लोगों को राज्य की शक्तियों से बचाने का एकमात्र कवच है.

3. नोटबंदी के सर्वे पर सवाल उठाने के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा 'पीएम मोदी को सैल्यूट करता हूं'
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ किया है कि क्योंकि वह सार्वजनिक तौर पर अपनी पार्टी से असहमति जता देते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि उनके और पार्टी के रास्ते अलग हैं. ndtv.com से बातचीत में सिन्हा ने कहा कि 'मैं इस पार्टी के साथ पिछले 28 सालों से हूं, तब तो ये सब लोग थे भी नहीं. ये लोग मेरे लिए इस तरह की टिप्पणियां करके बस ध्यान बटोरते हैं.

4. फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में निधन, क्यूबा में कम्युनिस्ट क्रांति के थे जनक
क्यूबा के महान क्रांतिकारी और पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 90 वर्ष की उम्र में राजधानी हवाना में निधन हो गया. क्यूबा में मौजूदा राष्ट्रपति एवं फिदेल के भाई राउल कास्त्रो ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.'  

5. कमर जावेद बाजवा पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख होंगे, राहील शरीफ की जगह लेंगे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को देश का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया. डॉन ऑनलाइन की एक रपट के मुताबिक, शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल जुबेर हयात को नया चेयरमैन ज्‍वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) बनाने का फैसला किया है.

6. दिसंबर में क्रिकेट संबंधों पर चर्चा के लिए मिल सकते हैं पीसीबी और बीसीसीआई अधिकारी
 पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट अधिकारियों को 17 दिसंबर को आमने सामने बैठने तथा दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण और निलंबित द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर चर्चा करने का एक और मौका मिलेगा.

7. इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसे के बीमा दावों का निपटान 3-4 दिन में : आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी के चेयरमैन एके मनोचा ने शनिवार को कहा कि इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल दुर्घटना के कारण सामने आए उचित बीमा दावों का निपटान 3-4 दिन में कर दिया जाएगा.

8. पीवी सिंधु हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचीं, पुरुष वर्ग में समीर वर्मा भी फाइनल में
रियो ओलिंपिक में भारत को सिल्वर पदक दिलाने वाली पीवी सिंधु ने शनिवार को हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने चेयुंग नगान यी को 21-14, 21-16 से मात देते हुए फाइनल का टिकट कटाया. यह मुकाबला 46 मिनट तक चला.

9. कन्हैया कुमार सहित जेएनयू के 20 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी
जेएनयू प्रशासन ने कन्हैया कुमार और उमर खालिद सहित 20 विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और विश्वविद्यालय के भवन में कुलपति एवं अन्य अधिकारियों को 'अवैध रूप से रोककर रखने' के लिए स्पष्टीकरण मांगा है.

10. दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग, मांगा इस्तीफा
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में कंपकंपाती ठंड के बीच करीब 13 लाख प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को सड़क पर उतरकर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी राष्ट्रपति पार्क ग्वेन-हे से इस्तीफा देने और ऐसा नहीं करने पर महाभियोग का सामना करने की मांग की.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com