हाथरस गैंगरेप केस (Hathras Gangrape Case) में चल रही SIT जांच (Special Investigation Team) में रिपोर्ट सौंपने के लिए टीम को 10 दिनों का और वक्त दिया गया है. योगी सरकार की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया था. टीम को बुधवार को ही अपनी रिपोर्ट देनी थी, लेकिन अब जांच के लिए 10 दिनों का और वक्त दिया गया है. एसआईटी टीम के हेड गृह सचिव भगवान स्वरूप ने बताया कि जांच एक दो-चीजें रह गई थीं, जिसके लिए टीम को 10 और दिन मिले हैं.
एसआईटी हेड ने कहा कि 'हमें कुछ और लोगों के बयान लेने थे. कुछ डॉक्यूमेंट्री एविडेंस और इकट्ठे करने थे, इसलिए हमने समय मांगा है. पीड़ित परिवार का बयान लगभग पूरा हो गया है. आरोपी पक्ष से भी हमने दो लोगों से बात की है.' उन्होंने कहा, 'हम अपनी जांच की डिटेल्स मीडिया से शेयर नहीं कर सकते. हम अपनी फाइनल रिपोर्ट 16 रिपोर्ट को सौंप देंगे.'
यह भी पढ़ें: हाथरस केस में सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को भेजा नोटिस, गवाहों की सुरक्षा पर देना होगा जवाब
बता दें कि तीन सदस्यीय एसआईटी की इस टीम में यूपी के गृह सचिव भगवान स्वरूप, डीजीपी चंद्रप्रकाश और एक पुलिस अफसर पूनम शामिल हैं. इस टीम ने पीड़िता के गांव, हमले वाली जगह और दाह संस्कार वाली जगह का दौरा किया है. टीम के साथ एक फोरेंसिक एक्सपर्ट भी थे, जिन्होंने खेतों का परीक्षण किया, जहां पीड़िता गंभीर रूप से घायल मिली थी.
एसआईटी टीम बुधवार को भी पीड़िता के घर पहुंची थी. इसके पहले टीम मंगलवार को भी यहां आई थी. हालांकि, मंगलवार को टीम के कुछ सूत्रों ने कहा था कि उनकी जांच बुधवार तक पूरी हो जाएगी. उनकी तरफ से कहा गया था, 'हमारी जांच कल तक पूरी हो जाएगी. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम राज्य सरकार को रिपोर्ट कल तक सौंप देंगे. अगर किसी कारण से जांच पूरी नहीं होती है तो हमें एक-दो दिन और मिल सकते हैं.'
Video: हाथरस गैंगरेप : CM योगी ने SIT को जांच के लिए दिया वक्त 10 दिन बढ़ाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं