- हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाईएस पूरन ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है
- पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे सुसाइड माना है लेकिन इसकी पुष्टि और कारणों की जांच जारी है
- घटना के समय उनकी पत्नी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार जापान में मुख्यमंत्री के साथ थीं
हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई पूरन कुमार मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास में मृत पाए गए और उनके शरीर पर गोली के जख्म मिले हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, पूरन कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका है.
उन्होंने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2001 बैच के अधिकारी रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में महानिरीक्षक पद पर कार्यरत थे. कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी हैं और हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव पद पर कार्यरत हैं. अमनीत फिलहाल मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के तौर पर जापान में हैं.
चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ अपराह्न करीब 1.30 बजे हमें सेक्टर 11 पुलिस थाना में सूचना मिली. सेक्टर 11 के एसएचओ और उनकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आत्महत्या की सूचना मिली थी... शव की पहचान आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के रूप में हुई है.''
कौर ने मौके से ‘सुसाइड नोट' मिलने के सवाल पर कहा, ‘‘सीएफएसएल (केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) की एक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और जांच जारी है.'' पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात थे और हाल में ही उन्हें रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं