जींद में गांव बिरौली के निकट शनिवार रात दो युवकों से एक करोड़ रूपये लूट की घटना पुलिस जांच में फर्जी निकली. पुलिस के अनुसार लूट की शिकायत करने वाले दोनों युवकों ने पूछताछ में सच्चाई स्वीकार कर ली. हालांकि पुलिस ने रविवार सुबह घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया था. डीएसपी धर्मबीर सिंह ने बताया कि लाखों रुपये की देनदारी से बचने के लिए दोनों युवकों ने एक करोड़ रूपये की लूट होने का दावा किया था. उन्होंने बताया कि हालांकि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था. गहनता से पूछताछ में दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि उनके साथ कोई लूट नहीं हुई थी.
दिल्ली: गोविंदपुरी में गन प्वाइंट पर जवेलरी शॉप में बदमाशों ने की लूट, घटना CCTV में कैद
पुलिस ने बताया कि गांव कड़ौदा, झज्जर निवासी संदीप ने बीती रात पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी थी कि वह अपने दोस्त अजय खत्री के साथ गाड़ी में सवार होकर जींद की तरफ आ रहा था. पुलिस के अनुसार संदीप ने बताया था कि अजय के पास एक करोड़ रुपये की राशि थी जो गांव दनौदा निवासी राममेहर को देनी थी. गांव बिरौली के निकट कार सवार युवकों ने उन पर गोलीबारी की और एक करोड़ रुपये की राशि लूट ली और नये बस अडडे की तरफ फरार हो गए. पुलिस के अनुसार सूचना के बाद डीएसपी धर्मबीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों युवकों ने शराब पी हुई थी. मध्यरात्रि तक मामले की छानबीन होती रही.
महाराष्ट्र : ठाणे जिले के प्राचीन मंदिर में डकैती, 12 लाख रुपये ले गए बदमाश
पुलिस ने अजय की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि अजय का बादली में सीमेंट तथा रोड़ी का प्लांट है इसके अलावा झज्जर में होटल भी है. अजय ने गुरूग्राम में फ्लैट भी बनाए हुए हैं. उसकी काफी राशि फ्लैटों में फंस गई. गांव दनौदा कलां निवासी राममेहर का अजय पर बकाया था. राममेहर ने अजय से एक करोड़ रूपये की मांग की थी. वास्तव में अजय के पास देने के लिए राशि थी ही नहीं. अजय ने लूट का यह दावा देनदारी से बचने के लिए अपने साथी संदीप के साथ मिलकर किया था. संदीप के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं