हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की फाइल फोटो
चंडीगढ़:
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री एक बार फिर फिल्म शोले के गब्बर सिंह के अंदाज में दिखे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की 'जूनियर मिनिस्टर' की टिप्पणी पर पलट वार किया। हुड्डा ने हाल ही में कहा था कि अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज मुख्यमंत्री पद की होड़ में थे, लेकिन जूनियर मंत्री बने।
अनिल विज ने हुड्डा की इस टिप्पणी पर अपने ट्वीट संदेश में शनिवार को कहा, 'मैंने तो कभी कुछ बनने का सोचा नहीं, लेकिन अगर मैं सीएम होता तो तेरा क्या होता कालिया।'
अंबाला में जब पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री से शुक्रवार के उनके ट्वीट पर जब विज से पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं हुड्डा जी को कहना चाहता हूं कि मैंने कभी कोई पद पाने की इच्छा नहीं की। लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर मैं सीएम होता तो तेरा क्या होता कालिया?' ‘तेरा क्या होगा कालिया’ शोले फिल्म में गब्बर सिंह का मशहूर डायलॉग है।
पिछले महीने भी अवैध भ्रूण लिंग निर्धारण पर अपनी बात रखने के लिए विज ने शोले फिल्म के एक मशहूर डायलॉग का उपयोग किया था। विज ने तब ट्वीट किया था, 'मैं ऐसे हालात पैदा करना चाहता हूं कि दूर-दूर तक जब कोई अल्ट्रासाउंड सेंटर जाए तो डॉक्टर कहें कि भाग जा, नहीं तो अनिल विज आ जाएगा।'
अनिल विज ने हुड्डा की इस टिप्पणी पर अपने ट्वीट संदेश में शनिवार को कहा, 'मैंने तो कभी कुछ बनने का सोचा नहीं, लेकिन अगर मैं सीएम होता तो तेरा क्या होता कालिया।'
अंबाला में जब पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री से शुक्रवार के उनके ट्वीट पर जब विज से पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं हुड्डा जी को कहना चाहता हूं कि मैंने कभी कोई पद पाने की इच्छा नहीं की। लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर मैं सीएम होता तो तेरा क्या होता कालिया?' ‘तेरा क्या होगा कालिया’ शोले फिल्म में गब्बर सिंह का मशहूर डायलॉग है।
पिछले महीने भी अवैध भ्रूण लिंग निर्धारण पर अपनी बात रखने के लिए विज ने शोले फिल्म के एक मशहूर डायलॉग का उपयोग किया था। विज ने तब ट्वीट किया था, 'मैं ऐसे हालात पैदा करना चाहता हूं कि दूर-दूर तक जब कोई अल्ट्रासाउंड सेंटर जाए तो डॉक्टर कहें कि भाग जा, नहीं तो अनिल विज आ जाएगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं