विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2024

लव मैरिज से नाराज 17 साल के नाबालिग ने ससुराल जाकर दीदी को मारा डाला, दिल दहला रहा हरियाणा का यह मर्डर

आरोपी पहले भी बहन के ससुराल आया था. इसलिए किसी को उसके इरादे पर शक नहीं हुआ . बहन से बात करने के बाद उसने गोली चला दी. 

लव मैरिज से नाराज 17 साल के नाबालिग ने ससुराल जाकर दीदी को मारा डाला, दिल दहला रहा हरियाणा का यह मर्डर
पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों पर केस दर्ज किया है.
कैथल:

हरियाणा के कैथल में प्रेम विवाह से नाराज होकर एक नाबालिग भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. जिस हाथ पर बहन अपने भाई को राखी बंधती थी, उसी हाथ ने उसकी जान ले ली. जानकारी के अनुसार आरोपी भाई ने बहन के ससुराल में घुसकर फायरिंग की. गोली लगने से नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी सास और ननद हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बहन की हत्या करने के आरोप में 17 वर्षीय आरोपी भाई को बुधवार को हिरासत में ले लिया है.

महिला के ससुर ने पत्रकारों को बताया कि उनके बेटे की फरवरी में शादी हुई थी. इसके बाद से बहु के परिवार से धमकियां मिल रही हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी इस बात से नाराज था कि बहन ने अनुसूचित जाति समुदाय के एक लड़के से शादी की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी बहन के घर गया और गोली चला दी, जिससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई. हमले में सास और ननद को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चाय पीते ही चलाई गोली

इसी साल फरवरी में नानकपुरी कॉलोनी निवासी 22 साल की युवती ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से शादी की थी.  युवती के परिजन इस प्रेम विवाह से नाखुश थे. जोड़े को कोर्ट से सुरक्षा भी मिली थी और कई दिनों से ये सेफ हाउस में रह रहे थे. हाल ही में ये अपने घर रहने के लिए आए थे. बुधवार को आरोपी बहन से मिलने आया और दोनों के बीच एक घंटे बातचीत भी हुई. आरोपी ने अपनी बहन के हाथ की चाय भी पी थी. लेकिन जैसे ही चाय खत्म हुई उसने गोली चला दी.  आरोपी पहले भी बहन के ससुराल आया था. इसलिए किसी को उसके इरादे पर शक नहीं हुआ. 

पिस्तौल लहराते हुए कबूला जुर्म

आरोपी ने हत्या के बाद एक वीडियो भी जारी की. जिसमें वो पिस्तौल लहरात हुए दिखा और अपना जुर्म कबूला. आरोपी पुलिस स्टेशन गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों पर केस दर्ज किया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Video : Makkah से America तक कैसे पूरी दुनिया जानलेवा गर्मी से तहस नहस होने लगी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com