
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरियाणा से रियो ओलिंपिक में 22 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं
हरियाणा से रियो ओलिंपिक में 22 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं
गोल्ड मेडल जीतने वाले को छह करोड़, सिल्वर मेडल वाले को 4 करोड़ मिलेंगे
विज ने कहा, 'ओलिंपिक दल में राज्य से 10 पुरुष और 12 महिला खिलाड़ी शामिल हैं जो दल का लगभग 21 प्रतिशत है। यह हमारे लिए सम्मान की बात है।' विज ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे।
विज ने कहा, राज्य सरकार नई खेल नीति के तहत ओलिंपिक में पदक जीतकर देश और राज्य को गौरवांवित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।
इस नीति के तहत गोल्ड मेडल जीतने वाले को छह करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने वाले को चार करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पुरस्कार राशि के तौर पर प्रत्येक प्रतिभागी को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरियाणा, रियो ओलिंपिक, खिलाड़ी, अनिल विज, Haryana Govt, Rio-bound Athletes, Anil Viz, Rio Olympic 2016, रियो ओलिंपिक 2016, Anil Vij