विज्ञापन

हरियाणा में 0.3% वोटों का है असली खेला, समझिए कैसे BJP ने 16 सीटों से पलट डाली हारी बाजी

Haryana Election Results: हरियाणा में कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा कि उससे क्या गलती हो गई. यहां जानिए कैसे उससे बीजेपी ने हारी हुई बाजी छीन ली...

हरियाणा में 0.3% वोटों का है असली खेला, समझिए कैसे BJP ने 16 सीटों से पलट डाली हारी बाजी
हरियाणा में जाटों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया.

भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने के लिए निर्णायक बढ़त बना ली है. चुनाव आयोग के अनुसार, अभी तक के मतगणना के अनुसार, हरियाणा चुनाव में भाजपा को 39.82 प्रतिशत, कांग्रेस को 39.65, आप को 1.76, जेजेपी को 0.89, आईएलडी को 4.32 प्रतिशत मिले हैं. साफ जाहिर है कि भाजपा और कांग्रेस के मतों में ज्यादा का अंतर नहीं है, लेकिन भाजपा फिर भी 50 सीटों के आंकड़े को छूने की तरफ बढ़ रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV


सबसे खास बात ये है कि जाटलैंड में भी कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, 33 जाट बाहुल्य सीटों में कांग्रेस महज 14 सीटों पर आगे है. वहीं इन सीटों पर कमजोर मानी जानी वाली भाजपा 17 सीटों पर आगे है. निर्दलीय भी 2 सीटों पर आगे हैं. साफ है कि कांग्रेस को जिस वोटर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा था, उसी ने उसका साथ नहीं दिया. 

ये भी एक कारण

हरियाणा में सर्वाधिक मतदान 2014 में हुआ था. तब 76.13 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. यहां विधानसभा चुनाव में औसत मतदान 68.55 प्रतिशत रहा है. नौ बार औसत से अधिक मतदान होने पर 6 बार सरकार बदल गई. इस बार 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. ऐसे में कम मतदान भाजपा के लिए एक संजीवनी साबित होती दिख रही है. साथ ही विरोधी मतों के विभाजन ने भी भाजपा को फायदा दिलाया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मुझे जो प्यार दिया और जितनी उम्मीद से...: चुनावी अखाड़े में जीत का परचम लहराने पर विनेश फोगाट
हरियाणा में 0.3% वोटों का है असली खेला, समझिए कैसे BJP ने 16 सीटों से पलट डाली हारी बाजी
हरियाणा में अपनी हार के लिए बहाने बनाने की कोशिश कर रही है कांग्रेस... बोले बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
Next Article
हरियाणा में अपनी हार के लिए बहाने बनाने की कोशिश कर रही है कांग्रेस... बोले बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com