विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2022

हरियाणा : बेटे के कनाडा से लौटने के बाद होगा डीएसपी का अंतिम संस्कार, हत्या के विरोध में आज तावडू में प्रदर्शन

डीएसपी मर्डर केस में क्लीनर को तो अरेस्ट कर लिया गया है वहीं ड्राइवर मित्तर की तलाश जारी है. दोनों पचगांवां के रहने वाले हैं. इसके अलावा माइनिंग में शामिल बाकी लोगों की तलाश जारी है.

डीएसपी मर्डर केस....

नई दिल्ली:

हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक डीएसपी को मंगलवार को उस समय एक ट्रक ने कुचल दिया, जब उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया. डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई का अंतिम संस्कार हिसार के उनके गांव में गुरुवार को सारंगपुर में होगा. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर हिसार के सिटी हॉस्पिटल में रखा हुआ है. सुरेंद्र का कनाडा में पढ़ाई कर रहा है, वो आज रात तक दिल्ली पहुंचने के बाद गांव पहुंचेंगे. डीएसपी की हत्या के विरोध में आज पूरा तावडू शहर बंद रहेगा. हत्या के विरोध में आज तावडू शहर के लोग मार्च भी निकालेंगे और एसडीएम को ज्ञापन देंगे. क्लीनर को तो अरेस्ट कर लिया गया है वहीं ड्राइवर मित्तर की तलाश जारी है. दोनों पचगांवां के रहने वाले हैं. इसके अलावा माइनिंग में शामिल बाकी लोगों की तलाश जारी है. पुलिस ने हत्या के अलावा आपराधिक साजिश की धाराएं भी लगाई हैं. 

बता दें कि हरियाणा के नूंह में डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या करने वाले आरोपी को जब पुलिस ने घेरा तो आरोपी ने पुलिस टीम के ऊपर कई राउंड फायर किए. पुलिस की गाड़ी पर भी गोलियां लगीं.जवाबी कार्रवाई में डंपर के क्लीनर को पुलिस की गोली लगी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- मुश्किलों को परे हटा अरावली के पहाड़ों और मांगर के जंगलों को बचाने में जुटे सुनील हर्षाना

अधिकारियों के अनुसार, तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेज की जांच के लिए एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला. उन्होंने बताया कि डीएसपी के चालक और सुरक्षाकर्मी ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए. पुलिस ने बताया कि सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने डिप्टी एसपी को कुचलने वाले डंपर को भी अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक डिप्टी एसपी का पोस्टमार्टम कर दिया गया है थोड़ी देर में डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए हिसार स्थित उनके पैतृक गांव लेकर जा रहे हैं अंतिम संस्कार कल उनके पैतृक गांव जिला हिसार में होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com