विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2014

हरियाणा : कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह

हरियाणा : कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह
जींद:

कांग्रेस से निलंबित किए गए हरियाणा के कद्दावर जाट नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जींद में आयोजित एक रैली में मंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी में जाने की घोषणा की।

बीरेंद्र सिंह के करीबी और पूर्व मंत्री जगबीर मलिक के साथ कुछ अन्य पूर्व विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए। बीरेंद्र सिंह ने कहा, मैंने अपने लिए जो रास्ता चुना है, उससे अगले 15 साल में हरियाणा में बीजेपी को मजबूती मिलेगी।

बीरेंद्र सिंह के बीजेपी में आने से हाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पकड़ और मजबूत होगी। जाट बहुल इलाके जिंद, कैथल और हिसार के वौट बैंक पर उनकी अच्छी पकड़ बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ बगावत करने वाले बीरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों बीजेपी अमित शाह से मुलाकात की थी और तभी से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें थीं। बीरेंद्र सिंह कांग्रेस महासचिव रह चुके थे। अंतिम एआईसीसी फेरबदल के दौरान पार्टी की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था सीडब्ल्यूसी के वह सदस्य बनाए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चौधरी बीरेंद्र सिंह, हरियाणा, भाजपा, हरियाणा कांग्रेस, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अमित शाह, बीजेपी, Chaudhary Birendra Singh, Haryana, Bhupinder Singh Hooda, BJP, Congress, Amit Shah, Haryana Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com