विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2022

हापुड़ फैक्ट्री ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत, हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने

हापुड़ (Hapur News) में धौलाना स्थित एक फैक्‍ट्री में बॉयलर फटने (hapur factory blast) से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं 16 लोग घायल हो गए. अब इस हादसे का एक डरा देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देख अंदाजा हो जाएगा कि धमाका कितना जोरदार था. धमाके में टीन की भारी छतें भी कागज की तरह उड़ती दिख रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल धमाके का वीडियो

हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में धौलाना स्थित एक फैक्‍ट्री में बॉयलर फटने (Hapur factory blast) से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से करीब 80 किलोमीटर दूर धोलाना में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में प्रभावित इलाके में करीब 30 लोग थे. यहां हुआ धमाका इतना जोरदार था कि आसपास स्थित कुछ फैक्ट्रियों की छतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे लग गए.

अब फैक्ट्री में हुए धमाके से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो (Hapur Factory Blast Video) सामने आया है. विस्फोट के दौरान टीन शेड कागज की माफिक उड़ते नजर आए. अधिकारियों ने कहा है कि कारखाने को इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस दिया गया था, लेकिन वहां अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण हो रहा था. इस मामले में कारखाने के मालिक का नाम लिया गया है, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 केसों में हो रही है वृद्धि, दैनिक संक्रमण दर 34 दिनों बाद एक प्रतिशत से अधिक हुई दर्ज

देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया. यूपी के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि घटना की विशेषज्ञों से जांच कराई जाए. लखनऊ में जारी एक बयान में, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन से घटना में मारे गए और घायलों के परिवार को हर संभव मदद देने को कहा है.

VIDEO: श्रीलंका के पीएम ने NDTV से कहा, "मदद के लिए भारत को धन्यवाद देना चाहूंगा"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com