दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. वहीं, हादसे में घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. मृतकों में एक ही परिवार के सात सदस्य शामिल हैं, जिनमें इमारत के मालिक 60 वर्षीय तहसीन, उनके बेटे, दो बहुएं और तीन पोते शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर के रामबन में अचानक आई बाढ़ से तीन लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से इलाके में भारी तबाही मची हुई है. कहा जा रहा है कि बादल फटने से बाढ़ आ गई. वहीं हरियाणा में नूंह जिले के जमालगढ़ गांव में वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों के कथित हमले में फरीदाबाद के चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत 20 पुरुषों और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का गुरुग्राम और फरीदाबाद के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. यह कथित घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब पुलिस का एक दल सलीम उर्फ सल्ली को गिरफ्तार करने जमालगढ़ गांव पहुंचा था.
नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महिलाओं को गुलाबी ई-रिक्शा वितरित किए
#WATCH नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महिलाओं को गुलाबी ई-रिक्शा वितरित किए। pic.twitter.com/zdN32evoi0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2025
महाराष्ट्र: राज और उद्धव के बीच सुलह की अटकलों के सवाल पर भड़के गए शिंदे, जानें क्या कहा
एक दूसरे से अलग हो चुके चचेरे भाइयों उद्धव और राज ठाकरे के बीच सुलह की अटकलों पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज हो गए और संवाददाता से कहा कि वह सरकार के काम के बारे में बात करें.
चारधाम यात्रा के लिए एनएचएम की विशेष व्यवस्था, 102 स्वास्थ्य मित्र तैनात
देवभूमि उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरण में हैं. यात्रा को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यात्रा को और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए इस बार एनएचएम की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है.
आज से दिल्ली में दौड़ेंगे 1,111 जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर, दावा- पानी की बर्बादी और चोरी पर लगेगी लगाम
दिल्ली सरकार ने रविवार को लोगों को जल संकट से मुक्ति दिलाने के लिए 1,111 पानी टैंकर को हरी झंडी दिखाई. यह टैंकर खास हैं क्योंकि ये जीपीएस सिस्टम से लैस हैं. दावा है कि इससे पानी की बर्बादी और चोरी पर रोक लगेगी. इसका मकसद उन इलाकों तक पानी पहुंचाना है, जहां पाइपलाइन नहीं है या पानी की सप्लाई बहुत कम है. इन टैंकरों की शुरुआत बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड से की गई, जहां से इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे.
केरल में ईसाईयों ने उत्साह के साथ ईस्टर मनाया
केरल में ईसाइयों ने रविवार को प्रभु ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने के बाद उनके फिर से जीवित होने की स्मृति में प्रार्थना और पारंपरिक भोज के साथ ईस्टर का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया. राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाएं, बच्चे और श्रद्धालु सुबह से ही गिरजाघरों में उमड़ पड़े और उन्होंने प्रार्थना की. राज्यभर के गिरजाघरों में विभिन्न चर्च संप्रदायों के प्रमुख, बिशप और पादरियों ने ईस्टर पर्व के दौरान गिरजाघरों में लोगों का नेतृत्व किया.
वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी BJP
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वक्फ (संशोधन) अधिनियम के फायदों का प्रचार करने और विपक्ष की आलोचना का मुकाबला करने के लिए 20 अप्रैल से एक पखवाड़े तक के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू करेगी जिसमें विशेष रूप से मुसलमानों को लक्षित किया जाएगा.
हूती विद्रोहियों का दावा, 'यमन पर अमेरिकी हवाई हमलों में तीन की मौत, 4 घायल'
अमेरिका ने यमन की राजधानी सना और उसके आसपास के इलाकों में हवाई हमले किए. इन हमलों में तीन लोगों की मौत और चार के घायल होने की जानकारी दी गई है. अमेरिकी सेना ने सना और इसके पश्चिमी बाहरी इलाकों में 21 हवाई हमले किए. इनमें से एक हमला उत्तरी सना के अल-नहदा इलाके में हुआ, जहां दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. एक और हमला दक्षिणी सना के सफ़ियाह इलाके में एक कब्रिस्तान के पास हुआ, जिसमें एक तीसरा व्यक्ति घायल हो गया. यह जानकारी हूती समूह के अल-मसीरा टीवी चैनल के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी है.
क्या बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक है? मांझी के बाद चिराग ने दिखाए तेवर जानिए क्या हैं इसके मायने
चिराग के बयान से पहले जीतन राम मांझी ने भी अपनी मांग रखकर एनडीए के भीतर हलचल पैदा की थी. मांझी ने दावा किया था कि उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में 30-40 सीटें मिलनी चाहिए.
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंचकूला में घग्गर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में घग्गर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, "छोटी-छोटी परियोजनाओं की आधारशिला रखने से विकास की गति तेज होती है. हरियाणा में जब से पीएम मोदी की डबल इंजन वाली सरकार आई है...पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा की दिशा और दशा बदल गई है. काम तेजी से हो रहे हैं..
तेज हवा के चलते उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित: दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने रविवार को यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में हवा के पैटर्न में बदलाव के कारण कुछ उड़ान देरी का जानकारी दी गई है. यात्रियों से कहा गया है कि वो अपने एयरलाइन से संर्पक में रहे.
Passenger Advisory issued at 1940Hrs#DelhiAirport #PassengerAdvisory pic.twitter.com/Y9Kitce5vV
— Delhi Airport (@DelhiAirport) April 19, 2025
अरिजीत सिंह ने की महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना
मध्य प्रदेश: गायक अरिजीत सिंह ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH | Madhya Pradesh: Singer Arijit Singh offered prayers at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/20pflLA1bE
— ANI (@ANI) April 20, 2025