विज्ञापन
10 minutes ago

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने त्याग और करुणा के प्रतीक ईसा मसीह के पुनरुत्थान दिवस की सबको शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि ईसा मसीह की शिक्षाएं मानवता को प्रेम और त्याग के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने पोस्ट में शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "सभी को ईस्टर की बधाई! इस अवसर पर हम ईसा मसीह के पुनरुत्थान का जश्न मनाते हैं. यह त्योहार नई उम्मीद और नई शुरुआत की भावना को प्रेरित करता है. ईसा मसीह की शिक्षाएं मानवता को प्रेम और त्याग के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं. आशा और आनंद का यह त्योहार सभी के लिए शांति और समृद्धि लाए."

वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी BJP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वक्फ (संशोधन) अधिनियम के फायदों का प्रचार करने और विपक्ष की आलोचना का मुकाबला करने के लिए 20 अप्रैल से एक पखवाड़े तक के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू करेगी जिसमें विशेष रूप से मुसलमानों को लक्षित किया जाएगा.

हूती विद्रोहियों का दावा, 'यमन पर अमेरिकी हवाई हमलों में तीन की मौत, 4 घायल'

अमेरिका ने यमन की राजधानी सना और उसके आसपास के इलाकों में हवाई हमले किए. इन हमलों में तीन लोगों की मौत और चार के घायल होने की जानकारी दी गई है. अमेरिकी सेना ने सना और इसके पश्चिमी बाहरी इलाकों में 21 हवाई हमले किए. इनमें से एक हमला उत्तरी सना के अल-नहदा इलाके में हुआ, जहां दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. एक और हमला दक्षिणी सना के सफ़ियाह इलाके में एक कब्रिस्तान के पास हुआ, जिसमें एक तीसरा व्यक्ति घायल हो गया. यह जानकारी हूती समूह के अल-मसीरा टीवी चैनल के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी है.

क्या बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक है? मांझी के बाद चिराग ने दिखाए तेवर जानिए क्या हैं इसके मायने

चिराग के बयान से पहले जीतन राम मांझी ने भी अपनी मांग रखकर एनडीए के भीतर हलचल पैदा की थी. मांझी ने दावा किया था कि उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में 30-40 सीटें मिलनी चाहिए.

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंचकूला में घग्गर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में घग्गर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया.  उन्होंने कहा, "छोटी-छोटी परियोजनाओं की आधारशिला रखने से विकास की गति तेज होती है. हरियाणा में जब से पीएम मोदी की डबल इंजन वाली सरकार आई है...पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा की दिशा और दशा बदल गई है. काम तेजी से हो रहे हैं..

तेज हवा के चलते उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित: दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने रविवार को यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में हवा के पैटर्न में बदलाव के कारण कुछ उड़ान देरी का जानकारी दी गई है. यात्रियों से कहा गया है कि वो अपने एयरलाइन से संर्पक में रहे.

अरिजीत सिंह ने की महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना

मध्य प्रदेश: गायक अरिजीत सिंह ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: