विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2020

अरुणाचल से असम आ रहे प्राइवेट चॉपर को भूटान में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

भूटान की राजधानी थिम्पू से लगभग 50 किलोमीटर दूर पारो में एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद से चॉपर Skyone MI-172 ने भूटान के नंगलाम हैलीपैड पर लैंड किया. 

अरुणाचल से असम आ रहे प्राइवेट चॉपर को भूटान में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
तवांग से गुवाहाटी आ रहा था प्राइवेट चॉपर.
नई दिल्ली:

सोमवार को अरुणाचल प्रदेश से असम आ रहे एक प्राइवेट चॉपर को भूटान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. Skyone Airways का यह चॉपर अरुणाचल के तवांग से असम के गुवाहाटी के लिए उड़ा था. लेकिन टेक-ऑफ करने के बाद पायलट को इसमें कुछ तकनीकी खराबी नजर आई, जिसके बाद उसे भूटान में उतरना पड़ा. 

भूटान की राजधानी थिम्पू से लगभग 50 किलोमीटर दूर पारो में एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मदद से चॉपर Skyone MI-172 ने भूटान के नंगलाम हैलीपैड पर लैंड किया. 

अरुणाचल प्रदेश के नागरिक उड्डयन सचिव ने बताया कि चॉपर में सवार सभी क्रू मेंबर और यात्री सुरक्षित हैं. 

Video: हेलीकॉप्टर में खराबी आने के चलते हाइवे पर उतारना पड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com