गुरुग्राम की एक सोसाइटी का एक मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स एक गार्ड को पीट रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद अब यह मामला पुलिस की चौखट तक पहुंच गया है. बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 50 के द क्लोज N सोसायटी के गार्ड अशोक कुमार की टावर 12 में रहने वाले रेजिडेंट वरुण नाथ ने लिफ्ट में फंसने के बाद पिटाई कर दी. यही नहीं, लिफ्ट ठीक करने आए लिफ्ट मैन को भी नहीं बख्शा. घटना सोमवार सुबह सवा सात बजे की है, जब वरुण नाथ टावर 12 की लिफ्ट में फंस गया. इस मामले में पुलिस ने वरुण नाथ नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
When a person gets trapped in the lift in Nirvana Country Society of #Gurugram, the man slapped the guard when he got out of the lift. pic.twitter.com/x7AkQlZPPQ
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) August 29, 2022
वरुण नाथ ने लिफ्ट के अंदर से अलार्म बटन दबाया और फोन किया. गार्ड अशोक ने तुरंत लिफ्ट मैन को बुलाया और तीन से चार मिनट में लिफ्ट से वरुण को निकाल लिया. लेकिन लिफ्ट से निकलते ही वरुण ने पहले गार्ड अशोक को कई चांटे मारे और फिर लिफ्टमैन को भी पीटा.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस में शिकायत दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के विरोध में सोसाइटी के अन्य गार्डों ने भी विरोध जताया है. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें-
- "न मिलते हैं, न सुनते हैं राहुल गांधी..." : कांग्रेस के पूर्व नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद
- बीच उड़ान में Pilots की हुई हाथापाई... केबिन क्रू ने किया बीच-बचाव : रिपोर्ट
- धार में निर्माणाधीन मकान की खुदाई में मजदूरों को मिला बेशकीमती खजाना
ये भी देखें-दुमका में लड़की को जिंदा जलाया, इलाके में विरोध प्रदर्शन जारी, धारा 144 लागू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं