
प्रतीकात्मक इमेज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जेल में कैदियों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट
तीन वार्डन समेत 6 लोग घायल
गुड़गांव के भोंडसी जेल की है घटना
यह भी पढ़ें: नकली करेंसी मामले में IM आतंकवादी हारून नाइक को छह साल की जेल
उन्होंने बताया, ‘‘दोनों समूहों के तकरीबन तीन दर्जन कैदियों ने पेड़ की शाखाओं से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया.’’ छिल्लर ने बताया कि झगड़ा रोकने का प्रयास कर रहे तीन वार्डन--सुरेंद्र, सोमनाथ और जयभगवान के साथ बदसलूकी की गई.
VIDEO: जबलपुर में पुलिस की दादागीरी!
उन्होंने बताया, ‘‘वार्डन को अंदरूनी चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन कैदी-रोहित, राजेश और एक अन्य भी घायल हुए हैं.’’