सीसीटीवी फुटेज में आतंकी
गुरदासपुर (पंजाब):
सोमवार को हुए आतंकवादी हमले की जांच जारी रहने के बीच आज एक नया वीडियो सामने आया जिसमें यहां थाने पर हमले के कुछ मिनट पहले तीन सशस्त्र व्यक्ति सेना की वर्दी में सड़कों पर दिख रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुबह 4 बजकर 59 मिनट पर तीन आतंकवादी सड़कों पर दिखे। वे सेना की वर्दी में थे और उनके हाथों में हथियार थे।
इस बीच मारे गए आतंकवादियों से बरामद दो जीपीएस उपकरणों की बारीकी से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बारे में ठोस जानकारी जुटाने के लिए फारेंसिक विशेषज्ञ इसकी जांच में जुटे हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि शुरूआती जांच से संकेत मिलता है कि हमलावर पाकिस्तान से आए थे और वे आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुबह 4 बजकर 59 मिनट पर तीन आतंकवादी सड़कों पर दिखे। वे सेना की वर्दी में थे और उनके हाथों में हथियार थे।
इस बीच मारे गए आतंकवादियों से बरामद दो जीपीएस उपकरणों की बारीकी से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बारे में ठोस जानकारी जुटाने के लिए फारेंसिक विशेषज्ञ इसकी जांच में जुटे हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि शुरूआती जांच से संकेत मिलता है कि हमलावर पाकिस्तान से आए थे और वे आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं