विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2012

मोदी की अध्यक्षता में गुजरात बीजेपी की दो दिवसीय बैठक

मोदी की अध्यक्षता में गुजरात बीजेपी की दो दिवसीय बैठक
राजकोट: गुजरात के राजकोट में आज से बीजेपी की दो दिन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

यह सम्मेलन वैसे तो आने वाले चुनावों की रणनीति तय करने के लिए हो रहा है, लेकिन क्योंकि यह बैठक बीजेपी के नेता संजय जोशी के पार्टी से इस्तीफे के बाद अचानक बुलाई गई है, इसलिए इसे कई और तरीकों से भी देखा जा रहा है।

संजय जोशी 10 साल से गुजरात बीजेपी में काम कर रहे थे और वह पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए थे। इसके अलावा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलने से भी पार्टी में अंदरूनी मतभेद बढ़ गए हैं।

बीजेपी की इस दो दिवसीय बैठक को मिशन 2012 नाम दिया गया है और दिलचस्प बात यह भी है कि बैठक केशुभाई पटेल के गृह नगर में हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात बीजेपी, नरेंद्र मोदी, Gujarat State BJP Meet, Narendra Modi, संजय जोशी, Sanjay Johsi, केशुभाई पटेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com