विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2023

गुजरात तट के पास मछली पकड़ने वाली नौका में आग, तटरक्षक बल ने त्वरित कार्रवाई कर सातों लोगों को बचाया

तटरक्षक बल ने बताया कि बचाए गए पांचों लोगों को अपराह्न करीब एक बजे पोरबंदर हवाई ठिकाने लाया गया, जबकि डिंगी से बचाए गए दो लोगों में से एक गंभीर रूप से घायल था. 

गुजरात तट के पास मछली पकड़ने वाली नौका में आग, तटरक्षक बल ने त्वरित कार्रवाई कर सातों लोगों को बचाया
भारतीय तटरक्षक बल ने त्वरित कार्रवाई कर नौका पर सवार सभी सात लोगों को बचा लिया. (फाइल)
अहमदाबाद:

गुजरात तट के पास अरब सागर में मछली पकड़ने वाली एक नौका में सोमवार को आग लगने की सूचना मिलने पर भारतीय तटरक्षक बल ने त्वरित कार्रवाई कर नौका पर सवार सभी सात लोगों को बचा लिया. तटरक्षक बल ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि पोरबंदर स्थित बल के समुद्री बचाव उप केंद्र को पूर्वाह्न नौ बजकर करीब 45 मिनट पर तट से 50 किलोमीटर दूर ‘जय भोले' नामक नौका में आग लगने की आपात सूचना मिली. बल ने बताया कि खोजी पोत सी-161 और सी-156 को तत्काल उस स्थान पर भेजा गया और बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल के पोरबंदर हवाई ठिकाने से एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) को रवाना किया गया. 

बयान में कहा गया है, ‘‘पूर्वाह्न 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मौके पर पहुंची तटरक्षक बल की टीम ने पाया कि आग बुझाने में असफल रहने पर चालक दल के सदस्यों ने नौका छोड़ दी थी. नौका पर सवार सात लोगों में से दो को डिंगी नौका से बचाया गया, जो नजदीक ही थी, जबकि पांच अन्य लापता थे.”

इसमें कहा गया है, “इसके बाद समुद्र और हवा में करीब दो घंटे तक समन्वयित अभियान चलाकर चालक दल के पांचों लापता सदस्यों को खोजा गया और हेलीकॉप्टर के माध्यम से तट पर लाया गया.''

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बचाए गए पांचों लोगों को अपराह्न करीब एक बजे पोरबंदर हवाई ठिकाने लाया गया, जबकि डिंगी से बचाए गए दो लोगों में से एक गंभीर रूप से घायल था. 

बल ने बताया, ‘‘घायल को सी-161 पोत पर ले जाया गया और तटरक्षक बल की टीम द्वारा समुद्र में ही प्राथमिकी उपचार करने के बाद उसे पोरबंदर लाया गया.''

ये भी पढ़ें :

* "नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हैं, कोई बात नहीं लेकिन...": तेलंगाना सीएम को केंद्रीय मंत्री की हिदायत
* "हिन्दुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने को लेकर राज्य सरकारों में एकमत नहीं" : SC में केंद्र सरकार
* तेलंगाना में नशे में धुत शख्स लटक गया बिलबोर्ड से, वायरल हुआ वीडियो

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com