भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात विधानसभा उपचुनाव (Gujarat Bye Election) के लिए 6 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. BJP ने पूर्व कांग्रेसी विधायक अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) को राधनपुर सीट (Radhanpur Seat) से टिकट दिया है. बीजेपी (BJP) ने अल्पेश के अलावा थराड से जीवराज भाई पटेल, खेरालू से अजमल भाई ठाकोर, बयाड से धवल सिंह जाला, अमराइवाड़ी से जगदीश भाई पटेल और लुनावाडा से जिग्नेश भाई सेवक को मैदान में उतारा है. बता दें कि बीते जुलाई में धवल सिंह जाला भी कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.
BJP releases a list of 6 candidates for upcoming by-elections to the legislative assembly of Gujarat. Alpesh Thakor to contest from Radhanpur assembly constituency. pic.twitter.com/aOt2CyVn49
— ANI (@ANI) September 29, 2019
बता दें कि बीजेपी (BJP) ने इससे पहले आज ही 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 32 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी.
इससे पहले चुनाव आयोग ने कर्नाटक में 15 सीटों, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों, केरल और बिहार में पांच-पांच सीटों, गुजरात, असम और पंजाब में चार-चार सीटों, सिक्किम में तीन सीटों, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान में दो-दो सीटों और अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा और पुडुचेरी में एक-एक सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की थी. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं