विज्ञापन

ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान और ISI के संपर्क में थे गुजरात से गिरफ्तार अल-कायदा के आतंकी - सूत्र

गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की शुरुआती जांच में पता चला कि गिरफ्तार आतंकियों के पास अपने कम्युनिकेशन के किसी भी निशान को मिटाने के लिए ऑटो डिलीट एप्लिकेशन थे. 

ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान और ISI के संपर्क में थे गुजरात से गिरफ्तार अल-कायदा के आतंकी - सूत्र
मोहम्मद फैज नौजवानों का ब्रेनवॉश कर उन्हें जेहाद की तालीम देने का काम कर रहा था.
  • गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ने चार अल-कायदा आतंकवादियों को हाल ही में गिफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार आतंकवादी सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान के पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रहे थे.
  • मोहम्मद फैज ने बाकी आतंकियों को जोड़कर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को जेहाद की तालीम देने का नेटवर्क बनाया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को जिन चार अल-कायदा आतंकवादी को गिरफ्तार किया था वो मई में ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पाकिस्तानी सेना और उसकी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ नियमित संपर्क में थे और महत्वपूर्ण सूचनाएं उन तक पहुंचा रहे थे. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने हाल में अल-कायदा संगठन की विचारधारा फैलाने और धन जुटाने के लिए फेक करेंसी रैकेट चलाने के आरोप में मोहम्मद फैज, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली को गिरफ्तार किया था.

गुजरात ATS सूत्रों के मुताबिक ये लोग ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ हिंदुस्तान में विशेष समुदाय को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के पक्ष में खड़ा होने के लिए रेडिकलाइज कर रहा थे. ऑपरेशन सिंदूर के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी आर्मी के ऑपरेशन'बुन्यान-ए-मर्सूस'  के पक्ष में सोशल मीडिया पर ये लोग माहौल बना रहे थे. यहां तक की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई बार पाक आर्मी और ISI अधिकारियों से संपर्क भी इन लोगों ने किया था. पाकिस्तान के दो सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ये लगातार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गोपनीय जानकारियां वहां तक पहुंच रहे थे. इन्हीं सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए चैटिंग कर इन्हें आदेश मिल रहे थे.

पकड़े गए चारों आतंकियों को मोहम्मद फैज लीड कर रहा था. मोहम्मद फैज दिल्ली में एक फ़ास्ट फ़ूड चैन में बतौर मैनेजर काम कर रहा था. बेहद पढ़े लिखे मोहम्मद फैज ने ही बाकी तीनों आतंकियों को अपने साथ जोड़कर मोड्यूल तैयार किया था. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाकर ऑपरेशन सिंदूर की खिलाफत की साजिश को अंजाम दिया.

नौजवानों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था

मोहम्मद फैज के सोशल मीडिया अकाउंट पर नौजवानों का ब्रेनवॉश कर उन्हें जेहाद की तालीम देने का काम कर रहा था. नोएडा से पकड़ा गया आतंकी जीशान अली नोएडा में एक मोबाइल शॉप के काम करता है और बाकी दोनों गुजरात में सिलाई का काम करते हैं. एटीएस की शुरुआती जांच में पता चला कि गिरफ्तार आतंकियों के पास अपने कम्युनिकेशन के किसी भी निशान को मिटाने के लिए ऑटो डिलीट एप्लिकेशन थे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com