पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी इलाके के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मरीज को दिखाने आए लोगों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. दरअसल अस्पताल के सिक्योरिटी गार्डों और दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित पर का आरोप है कि उन्होंने मरीज को दिखाने आए लोगों के साथ जमकर मारपीट की. कहा ये भी जा रहा है कि पिटाई की घटना की वीडियो बनाने वाले लोगो को भी नहीं छोड़ा गया.
दिल्ली के लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में मरीज के घरवालों की पिटाई,अस्पताल के सिक्युरिटी गार्डों और दिल्ली पुलिस के एक सिपाही पर पिटाई का आरोप pic.twitter.com/oAbUTzL3TA
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) August 22, 2022
अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले भी कई बारी सिक्योरिटी गार्ड की शिकायतें आई हैं ये लोग मरीजों अथवा उनके साथ आए हुए लोगों के साथ बदतमीजी करते हैं. इन गार्डों को हॉस्पिटल की सुरक्षा के लिए रखा गया है ना कि लोगों को पीटने के लिए अब देखना यह होगा इन लोगों पर क्या कार्रवाई होती है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए है.
VIDEO: आज सुबह की सुर्खियां : 22 अगस्त, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं