GST 2.0: वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरें आज से लागू हो गई हैं. नवरात्रि के पहले दिन से लोगों को कई चीजें पहले से कम दाम में मिलेंगी. बड़ी संख्या में खाने-पीने से लेकर टीवी, एसी, फ्रिज और गाड़ियों के दामों में बड़ी कमी आ गई है. नए जीएसटी फ्रेमवर्क के अंतर्गत टैक्स स्लैब की संख्या चार (5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) से घटकर दो (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) रह गई है. इसके साथ ही सरकार ने कई ऐसी चीजों पर टैक्स को घटाकर शून्य कई दिया है, जिन पर पहले 5, 12 या 18 प्रतिशत का टैक्स लगता था. वहीं, लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 प्रतिशत का टैक्स निर्धारित किया गया है.
ये हो रहा सस्ता: जीएसटी सुधार के तहत सोमवार से अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (यूएचटी) मिल्क, पनीर, छेना (प्री-पैकेज्ड और लेबलड), पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती या रोटी, पराठा, कुल्चा और अन्य ब्रेड पर जीएसटी की दर घटकर शून्य हो गई है, जिन पर पहले 5 प्रतिशत जीएसटी लगता था.
इसके अलावा सरकार ने एसी और फ्रिज आदि पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, गाड़ियों पर टैक्स में कटौती की गई है. 350 सीसी और उससे कम की बाइक पर अब जीएसटी घटकर 18 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 28 प्रतिशत था.
प्रोडक्ट जिन पर शून्य हुआ टैक्स: मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन और स्टेशनरी आइटम्स (शार्पनर, कॉपी, नोटबुक, पेंसिल और अन्य उत्पाद) पर भी टैक्स 12 प्रतिशत से घटकर शून्य हो जाएगा. वहीं, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी टैक्स को शून्य कर दिया गया है, जो कि पहले 18 प्रतिशत था.
जीएसटी की नई दरों ने आमलोगों को बड़ी राहत... बाइक के शोरूम में ग्राहकों की भीड़
जीएसटी की नई दरों ने आमलोगों को बड़ी राहत दी है. पटना में ऑटो और बाइक के शोरूम में पिछले कई दिनों से बिक्री रुकी हुई थी. आज नई दरों के लागू होते ही शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. 1 लाख रुपए की बाइक पर 8 हजार तक की बचत हो रही है. त्योहारों के मौसम में इस बचत से लोगों के चेहरे खिले हैं.
GST New Rate Live: सोना और चांदी दोनों हुए महंगे
नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से देशभर में GST 2.0 लागू हो गया है. इस नए सुधार से रोजमर्रा की जरूरत की चीजों और लगभग 370 प्रोडक्ट्स, जिनमें लाइफ सेविंग मेडिसिन भी शामिल हैं, पर टैक्स कम हो गया है. लेकिन दूसरी तरफ त्योहार की शुरुआत पर सोना और चांदी दोनों ही और महंगे हो गए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने की कीमत (Gold Rate Today )1400 रुपये यानी 1.27% बढ़कर 1,11,247 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. चांदी की कीमत (Silver Rate Today )भी 2827 रुपये यानी 2.17% बढ़कर 1,32,665 रुपये प्रति किलो हो गई.
GST New Rates Live Updates: 5,000 रुपए के किराना बिल पर 500 रुपए तक की बचत
साबुन, टूथपेस्ट, शैम्पू, हेयर ऑयल, टूथ पाउडर जैसी हर घर की रोजमर्रा की जरूरतों पर अब 18 प्रतिशत की बजाय 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जिससे मध्यम वर्गीय परिवार के लिए चीजें सस्ती हो जाएंगी.इससे 5,000 रुपए के किराना बिल पर 500 रुपए की बचत हो सकती है.
GST New Rate Updates: टीवी से लेकर एसी तक...कितने घट जाएंगे दाम?
जीएसटी कटौती से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है.इससे कई जरूरी और गैर-जरूरी सामानों के दाम कम हो गए हैं.इसमें फूड, ऑटोमोबाइल्स, हेल्थकेयर, पर्सनल केयर और अन्य घरेलू चीजें शामिल हैं.
एक टीवी, जिसकी कीमत पहले 40,000 रुपए थी, अब 4,000 रुपए सस्ती हो जाएगी.इसी प्रकार, 60,000 रुपए प्रति यूनिट की लागत वाले सोलर हीटर 7,000 रुपए सस्ते हो जाएंगे और 35,000 रुपए का एयर कंडीशनर 3,500 रुपए सस्ता हो जाएगा.
नई जीएसटी दरों से 1,000 रुपए की लागत वाली स्कूल किट (नोटबुक, पेंसिल, क्रेयॉन) अब 850 रुपए की हो गई है.
Ground Zero से देखिए क्या Food Items मिल रहा सस्ता? दुकानदारों ने क्या कहा?
देशभर में लोगों में जीएसटी के रेट में कमी के बाद उत्साह देखने को मिल रहा है. आइए देखिए ग्राउंड जीरो पर क्या हालात हैं एनडीटीवी के साथ.
जीएसटी सुधार के फायदे समझाने स्वयं सड़क पर उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से जीएसटी सुधार लागू होने के अवसर पर गोरखपुर में स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की. इस दौरान सीएम योगी ने स्वयं दुकानों पर जाकर लोगों से बात की.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath interacts with local shopkeepers in Gorakhpur as GST reforms come into effect from today. pic.twitter.com/F4EDhHGiYb
— ANI (@ANI) September 22, 2025
GST 2.0 Live Updates: जीएसटी कटौती से होटल, परिवहन और सांस्कृतिक क्षेत्रों को मिलेगा बढ़ावा
सरकार ने होटल, बस परिवहन और सांस्कृतिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है. अब 7,500 रुपये प्रतिदिन से कम किराए वाले होटलों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे मिडिल क्लास और बजट यात्रियों के लिए ठहरना सस्ता होगा.10 से अधिक सीटों वाली बसों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ेगा. वहीं, कला और सांस्कृतिक वस्तुओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे कारीगरों और सांस्कृतिक उद्योगों को लाभ मिलेगा। सरकार का कहना है कि इन कदमों से घरेलू पर्यटन इकोसिस्टम मजबूत होगा, सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा और महामारी के बाद सेक्टर की रिकवरी को गति मिलेगी.
GST 2.0 Live Updates: प्रोडक्ट की पुरानी MRP पर भी नए टैक्स स्लैब होंगे लागू
सरकार का कहना है कि अब हर प्रोडक्ट पर GST कटौती का सीधा असर दिखेगा. दुकानदारों को ये नियम मानना होगा कि 22 सितंबर से पहले बनी चीजें भी नए रेट पर ही बेचनी होंगी. यानी अगर किसी प्रोडक्ट पर पुरानी MRP लिखी हुई है तो भी आपको वही सामान कम दाम पर मिलना चाहिए.
GST 2.0 Live Updates: नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स सिस्टम लागू, लगभग 370 उत्पादों के घटे दाम
भारत का नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स सिस्टम सोमवार से लागू हो गया. जीएसटी सुधार से रोजमर्रा की जरूरी चीजें और लाइफ सेविंग मेडिसिन सहित लगभग 370 प्रोडक्ट पर टैक्स कम हो गया है.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि इस बदलाव का मकसद उपभोक्ताओं की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करना है.
GST 2.0 आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम : CM माझी ने की PM मोदी की तारीफ
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार से लागू हुए जीएसटी 2.0 सुधारों को ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि यह न केवल टैक्स सिस्टम को सरल बनाएगा, बल्कि एमएसएमई, स्वदेशी उत्पादों और उपभोग को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम साबित होगा
GST 2.O Live News: दूध और डेयरी उत्पादों पर जीएसटी में कटौती से आम आदमी को राहत
जीएसटी 2.0 के लागू होने के पहले ही दिन दिल्ली में दूध और डेयरी उत्पादों पर जीएसटी दरों में भारी कटौती का असर दिखने लगा है. सरकार ने पनीर, छेना, अल्ट्रा-हीट ट्रीटमेंट (यूएचटी) दूध और अन्य डेयरी आइटम्स पर टैक्स को शून्य कर दिया है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है.स्थानीय निवासियों ने जीएसटी 2.0 को आम आदमी के लिए ऐतिहासिक कदम बताया.
GST New Rate Live: देशवासियों से GST रिफॉर्म का किया वादा आज से लागू:अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने नवरात्रि के मौके पर #NextGenGST रिफॉर्म को देश भर में लागू कर दिया है. इस नए GST रिफॉर्म के तहत, 390 से ज्यादा वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स में भारी कटौती की गई है.इस ऐतिहासिक कदम से आम लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी, उनकी बचत बढ़ेगी और वे विभिन्न क्षेत्रों में टैक्स राहत का लाभ उठा पाएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार का नवरात्रि के शुभ अवसर पर देश की सभी माताओं-बहनों को #NextGenGST रिफॉर्म का उपहार! मोदी जी ने देशवासियों से GST रिफॉर्म का जो वादा किया था, वह आज से पूरे देश में लागू हो गया है। इस GST में 390 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स में… pic.twitter.com/zAUJf8wFTc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2025
GST 2.0 Live Updates: GST में कटौती से LPG सिलेंडर पर क्या होगा असर?
GST 2.0 लागू होने से आम आदमी को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है.अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या LPG सिलेंडर भी आज से सस्ता होगा? दरअसल, घरेलू LPG पर पहले से ही 5% जीएसटी लगता है और कमर्शियल सिलेंडर पर 18%. 3 सितंबर की बैठक में इन पर किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यानी घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडर की कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी. कमर्शियल सिलेंडर पर ज्यादा टैक्स इसलिए है क्योंकि इसका इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट जैसे बिजनेस में होता है.
Stock Market Today on GST Reform : भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के
GST 2.0 के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की. हालांकि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिले थे. बीएसई सेंसेक्स 344.50 अंक या 0.42% गिरकर 82,281.73 पर खुला, जबकि निफ्टी 93.30 अंक या 0.37% की कमजोरी के साथ 50 25,233.75 पर रहा.
New GST Rates Live Updates: इंश्योरेंस के प्रीमियम पर अब कोई GST नहीं,आम लोगों को सीधा फायदा
GST 2.0 में हेल्थ इंश्योरेंसऔर लाइफ इंश्योरेंस पर 18% GST खत्म कर दिया गया है.पहले जब कोई भी व्यक्ति इंश्योरेंस पॉलिसी लेता था तो प्रीमियम पर 18% GST जुड़ जाता था.पहले महंगा होने की वजह से कई लोग हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस से दूर रहते थे. अब टैक्स हटने के बाद ज्यादा लोग पॉलिसी लेंगे. सरकार का कहना है कि इस फैसले से बीमा पॉलिसी आम आदमी की पहुंच में आ जाएगी. इससे हेल्थ सेक्टर को भी फायदा होगा. ज्यादातर दवाओं, फार्मा प्रोडक्ट्स और मेडिकल डिवाइस जैसे ग्लूकोमीटर और डायग्नॉस्टिक किट्स पर जीएसटी 5% कर दिया गया है. फार्मेसी को निर्देश दिया गया है कि वे एमआरपी कम करें. इसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा.
PM मोदी GST 2.0 पर क्या बोले
इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
GST Rate Cut Live Updates: ब्यूटी और पर्सनल केयर भी होगा सस्ता
सैलून, फिटनेस सेंटर, योगा क्लासेस और हेल्थ क्लब जैसी सर्विसेज पर टैक्स 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है (बिना ITC). हेयर ऑयल, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, टैल्कम पाउडर, शेविंग क्रीम और आफ्टर शेव लोशन जैसे पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स भी अब कम कीमत में मिलेंगे.
GST New Rate Live: टीवी, AC और वॉशिंग मशीन होंगे सस्ते
GST कटौती का इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी सीधे असर दिखेगा.इन प्रोडक्ट्स पर पहले 28% जीएसटी लगता था जो अब 18% हो गया है. इससे टीवी के दाम 2500 रुपये से लेकर 85 हजार रुपये तक कम होंगे. कंपनियों का मानना है कि इससे लोग हाई-एंड मॉडल खरीदने की ओर बढ़ेंगे. रूम एसी करीब 4700 रुपये सस्ता होगा और डिशवॉशर पर लगभग 8000 रुपये की राहत मिलेगी.
अमूल का दूध हो गया सस्ता
अमूल और मदर डेयरी भी जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों को देने का ऐलान कर चुकी हैं और दूध से लेकर आइसक्रीम और फ्रोजन फूड के दाम घटाने का फैसला किया है. अमूल का बटर 100 ग्राम 62 रुपये की बजाय 58 रुपये में मिलेगा और 500 ग्राम 305 रुपये की बजाय 285 रुपये में मिलेगा. अमूल घी की कीमत 40 रुपये घटकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. अमूल ब्रैंड के तहत डेयरी प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाली GCMMF ने घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स समेत 700 से अधिक प्रॉडक्ट्स पैक की खुदरा कीमतें कम कर दी है.
GST New Rate: चीजें जिन पर टैक्स हो गया शून्य
सरकार ने कई ऐसी चीजों पर टैक्स को घटाकर शून्य कई दिया है, जिन पर पहले 5, 12 या 18 प्रतिशत का टैक्स लगता था.
GST 2.0: इन कार कंपनियों ने कर दिया रेट घटाने का ऐलान
मारुति, हुंडई, टाटा समेत ऑटोमोबाइल सेक्टर की करीब सभी बड़ी कंपनियां अपनी कारों के दाम कम करके जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों को देने का ऐलान कर चुकी हैं. वहीं, वोल्टास, डायकिन, गोदरेज एप्लायंसेज, पैनासोनिक और हायर जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां एसी और टीवी आदि की कीमतें कम कर चुकी हैं.
GST New Rate: मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, कारें हो गई सस्ती
आज से कई कारों के रेट घट गए हैं. इनमें वे कारें हैं, जो ज्यादा मिडिल क्लास के लोग खरीदते हैं. अब 1200 सीसी और 4 मीटर से कम की पेट्रोल गाड़ियों और 1500 सीसी और 4 मीटर से कम की डीजल गाड़ियों पर टैक्स घटकर 18 प्रतिशत हो गया है. इससे ऊपर के सेगमेंट और क्षमता वाली गाड़ियों पर अब 40 प्रतिशत का टैक्स लगेगा, जो कि पहले करीब 50 प्रतिशत होता था.
GST में बदलाव क्यों?
जीएसटी सुधारों का मकसद उपभोक्ताओं के लिए लागत कम करना, व्यापारियों के लिए काम को आसान बनाना और भारतीय व्यवसायों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलेगा. सरकार सभी उद्योगों से अपील कर चुकी है कि जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों को ट्रांसफर करें. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक अभियान भी चलाया है. इस कैंपेन के तहत नेता बाजारों में जाकर चीजों के रेट देख रहे हैं.