विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

दूल्हे ने बारात रोककर पहले यूपी पुलिस की परीक्षा दी, फिर शादी के लिए हुआ रवाना

प्रशांत यादव की बारात उत्तर प्रदेश के मुढारी से बांदा जा रही थी और परीक्षा केंद्र रास्ते में पड़ने वाले महोबा में था. इसलिए विवाह समारोह में जाने से पहले उसने परीक्षा देने का फैसला किया. 

दूल्हे ने बारात रोककर पहले यूपी पुलिस की परीक्षा दी, फिर शादी के लिए हुआ रवाना
पुलिस अधिकारियों ने प्रशांत यादव के साथ फोटो खिंचवाई.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा स्थित एक एग्‍जाम सेंटर पर अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां एक दूल्‍हा बारात में जाते वक्‍त यूपी कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा (UP Constable Recruitment Exam) में शामिल होने के लिए रुका. एग्‍जाम सेंटर में दूल्‍हे प्रशांत यादव की एंट्री बेहद अलग थी क्‍योंकि वह सिर पर सेहरा पहने एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचा था. 

महोबा के मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय में एग्‍जाम देने पहुंचे प्रशांत यादव के समर्पण की हर किसी ने प्रशंसा की. परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसके जज्‍बे की तारीफ की और उसके साथ फोटो खिंचवाई.  

प्रशांत यादव की बारात उत्तर प्रदेश के मुढारी से बांदा जा रही थी और परीक्षा केंद्र रास्ते में पड़ने वाले महोबा में था. इसलिए विवाह समारोह में जाने से पहले उसने परीक्षा देने का फैसला किया. 

देश सेवा की जताई इच्‍छा 

अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए प्रशांत ने देश सेवा की इच्‍छा जताई और दूसरों से अवसरों से कभी भी समझौता नहीं करने का आग्रह किया. साथ ही ऐसी स्थिति में सेलिब्रेशन की जगह परीक्षाओं को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया. 

प्रशांत ने कहा कि वह अब अपने करियर को प्राथमिकता दे रहा है, जिससे उसका शादीशुदा जीवन खुशहाल हो सके. 

ये भी पढ़ें :

* एक्ट्रेस सनी लियोन की तस्वीर के साथ UP पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड की Pic वायरल, जानें मामला\
* UP : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की धान खरीद की समीक्षा, 52.47 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद
* यह नफरत का नहीं मोहब्‍बत का देश, भारत को जोड़ना ही सच्‍ची देशभक्ति : राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: