दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके की इको विलेज सोसाइटी में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. वहां एक सोसाइटी की 17 वीं मंजिल से गिरकर मां ओर बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस को शुरुआती जांच में मामला घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस को शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे जानकारी मिली कि एक महिला अपने बच्चे के साथ फ्लोर से नीचे गिर गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी. मृतक महिला की पहचान 30 साल की प्रियंका त्यागी और उनके 3 साल के बेटे दिव्यांश के तौर पर हुई है.
पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो पता चला कि प्रियंका त्यागी ने सो रही अपनी ननद रीमा पर गर्म तेल डाल दिया और फिर बच्चे के साथ 17वीं मंज़िल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त मृतक महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रीमा का चेहरा झुलस गया है है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक महिला के भाई राहुल का कहना है कि जीजा निशांत उसकी बहन को परेशान करता था और पिता के घर से पैसे लाने के लिए बोलता था. बतौर राहुल, इस वजह से प्रियंका डिप्रेशन में रहती थी. वहीं मृतक प्रियंका के पति निशांत ने बताया कि वो अपने पिता के पास गाज़ियाबाद गया हुआ था. उसे कुछ नहीं पता ये सब क्यों हुआ? पुलिस ने महिला के पति निशांत को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसी कौन सी बात है जिसकी वजह से महिला ने ये कदम उठाया, उसकी जांच की जा रही है.
इस वाकये के साथ ही हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर इस सोसाइटी में लोहे की ग्रिल या फिर नेट लगा होता तो शायद महिला और उसके बच्चे की जान बच सकती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं