विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 05, 2022

अभिषेक बनर्जी पर राज्यपाल धनखड़ का प्रहार, कहा- जज पर हमला शर्मनाक कृत्य

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार घोटाले को उजागर करने वाले न्यायाधीश पर हमला करना एक ‘शर्मनाक कृत्य’

Read Time: 2 mins
अभिषेक बनर्जी पर राज्यपाल धनखड़ का प्रहार, कहा- जज पर हमला शर्मनाक कृत्य
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो).
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार घोटाले को उजागर करने वाले न्यायाधीश पर हमला करना एक ‘शर्मनाक कृत्य' है. सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डा पर संवाददाताओं से बात करते हुए धनखड़ ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.

उन्होंने बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘जो लोग छाती पीटकर कह रहे हैं कि वे ऐसा एक हजार बार कहते रहेंगे, उन्हें सच की शक्ति का सामना करना पड़ेगा. मैंने बयान को बहुत बारीकी से देखा है. यह एक व्यक्तिगत न्यायाधीश पर शर्मनाक हमला है जिसने देश के सबसे गंभीर भर्ती घोटाले का भंडाफोड़ किया है.''

वह पिछले हफ्ते हल्दिया में एक रैली में तृणमूल नेता के बयान का जिक्र कर रहे थे, बनर्जी ने कहा था, ‘‘मुझे यह कहते हुए शर्म आती है कि न्यायपालिका में एक-दो लोग हैं जिनकी साठगांठ है और जो हर मामले में सीबीआई जांच का आदेश दे रहे हैं. ऐसे लोग न्यायपालिका में सिर्फ एक प्रतिशत हैं.''

बनर्जी की टिप्पणी के तुरंत बाद धनखड़ ने कहा था कि माननीय सांसद ने लाल रेखा को पार कर लिया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पिछले एक साल में कई मामलों में सीबीआई जांच का आदेश दिया है, जिसमें चुनाव के बाद की हिंसा और स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा शिक्षकों की भर्ती शामिल है.

दार्जीलिंग की यात्रा के बाद नई दिल्ली रवाना होने से पहले धनखड़ ने पूछा कि किसे नौकरी मिली? फिर खुद ही कहा कि उन्हें मिली जो कभी परीक्षाओं में नहीं बैठे और जिनके नाम सूची में नहीं थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
UK General Election: ब्रिटेन में किसकी बनेगी सरकार? सुनक करेंगे वापसी या लेबर पार्टी को मिलेगी जीत
अभिषेक बनर्जी पर राज्यपाल धनखड़ का प्रहार, कहा- जज पर हमला शर्मनाक कृत्य
संविधान, अग्निवीर और NEET तक मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
Next Article
संविधान, अग्निवीर और NEET तक मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com