हैदराबाद/नई दिल्ली:
तेलंगाना के बाद अब रायल−तेलंगाना का मुद्दा उठ रहा है। मंत्रियों के एक समूह ने तेलंगाना की पुरानी तय सीमा में फेरबदल कर उसमें दो ज़िले और जोड़ने की योजना बनाई है।
कुरनूल और अनंतपुर ज़िलों को तेलंगाना में शामिल करने की बात की जा रही है।
ऐसा आंध्र प्रदेश के बंटे दोनों हिस्सों में बराबर संसदीय क्षेत्र करने की मंशा से किया जा रहा है। अगर ये दो ज़िले तेलंगाना में शामिल हो जाते हैं, तो तेलंगाना और सीमांध्र में 21−21 लोकसभा सीटें और 147−147 विधानसभा सीटें हो जाएंगी।
रायल−तेलंगाना बनने से कांग्रेस को राजनैतिक रूप से फ़ायदा हो सकता है। टीआरएस और तेलंगाना कांग्रेस के नेता इसका विरोध कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं