विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 14, 2023

स्मार्टफोन निर्माताओं को प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के लिए प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स हटाने का आदेश दे सकती है सरकार : रिपोर्ट

केंद्र ने 2020 से चीनी ऐप्स की जांच तेज कर दी है. टिकटॉक सहित 300 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है.

Read Time: 3 mins
स्मार्टफोन निर्माताओं को प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के लिए प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स हटाने का आदेश दे सकती है सरकार : रिपोर्ट

साइबर सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर केंद्र सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार सरकार द्वारा प्रस्तावित नए सुरक्षा नियमों के तहत आने वाले दिनों में केंद्र सरकार स्मार्टफोन निर्माताओं को पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्स को हटाने और प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट की अनिवार्य स्क्रीनिंग की अनुमति देने का आदेश दे सकती है. हालांकि नए नियमों का क्या स्वरूप होगा वो अभी तय नहीं है लेकिन दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट भारत पर इसके व्यापक असर पड़ने की संभावना है. सैमसंग, Xiaomi,वीवो और ऐप्पल सहित कई बड़ी कंपनियों को सरकार के इस फैसले से नुकसान होने की संभवना है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उपयोगकर्ता के बीच डेटा की जासूसी और दुरुपयोग के बारे में चिंताओं को देखते हुए आईटी मंत्रालय इन नए नियमों पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप सिक्यूरिटी के लहजे से एक कमजोर कड़ी हो सकते हैं. सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि चीन सहित कोई भी विदेशी देश इसका फायदा नहीं उठा सके क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है.

गौरतलब है कि केंद्र ने 2020 से चीनी ऐप्स की जांच तेज कर दी है. टिकटॉक सहित 300 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. विश्व स्तर पर भी, कई देशों ने हुआवेई और हिकविजन जैसी चीनी फर्मों से प्रौद्योगिकी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. दुनिया भर के देशों को इस बात का डर है चीन इन डेटा का उपयोग  विदेशी नागरिकों की जासूसी करने के लिए कर सकता है. हालांकि चीन इन आरोपों से इनकार करता रहता है.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
प्रज्‍ज्‍वल रेवन्ना के भाई को यौन शोषण के आरोप में किया गया गिरफ्तार
स्मार्टफोन निर्माताओं को प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के लिए प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स हटाने का आदेश दे सकती है सरकार : रिपोर्ट
Heat Wave: दिन तो जल ही रहे, रातें भी क्यों उगल रहीं आग? एक्सपर्ट से जानें
Next Article
Heat Wave: दिन तो जल ही रहे, रातें भी क्यों उगल रहीं आग? एक्सपर्ट से जानें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;