विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

नौ और रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा मुफ्त इंटरनेट, गूगल-रेलटेल शुरू करेंगे वाई-फाई सेवा

नौ और रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा मुफ्त इंटरनेट, गूगल-रेलटेल शुरू करेंगे वाई-फाई सेवा
नई दिल्ली: भारतीय रेल की टेलीकॉम इकाई 'रेलटेल' के साथ मिलकर गूगल नौ और स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही इस अभियान में 10 स्टेशन लिए जा चुके हैं।

गूगल-रेलटेल ने इस साल जनवरी में मुंबई सेंट्रल में मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरुआत की थी। नए स्टेशनों में पुणे, भुवनेश्वर और रांची शामिल हैं।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रविवार को भुवनेश्वर में आधिकारिक तौर पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी। अगले हफ्ते यह सुविधा जयपुर, उज्जैन और इलाहाबाद में शुरू होगी।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे शुरुआत
रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा इस परियोजना का शुभारंभ किए जाने की उम्मीद है। उपरोक्त शहरों समेत भोपाल, रायपुर, विजयवाड़ा, काचेगुड़ा (हैदराबाद), एर्णाकुलम जंक्शन और विशाखाप़ट्टनम पर भी यह सुविधा शुरू होगी।

'रेलटेल' और गूगल की 100 स्टेशनों को वाई-फाई युक्त बनाने की योजना है। इस परियोजना के तहत कुल 400 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जानी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय रेल, टेलीकॉम, रेलटेल, गूगल, वाई-फाई सेवा, Google, RailTel, Wi-Fi Service, Railway Stations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com